Bijnor Express

बिजनौर जिला अस्पताल की जमीनी हकीक़त भर्ती होने के इंतजार में बहार ई-रिक्शा में ऑक्सीजन लेती मरीज़

बिजनौर प्रशासन के दावो की पोल खोलती ये तस्वीरें बेड के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं मरीज, आज बिजनौर में रिक्शा में लेटी महिला को नही मिल पाया बेड बीमार महिला को रिक्शा में दिया गया आक्सीजन

बिजनौर का स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन भले ही लाख दावे करे कोविड संक्रमण मरीज़ों के भर्ती होने और ऑक्सिजन मिलने के लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही हैं। तस्वीरों में दिख रही महिला को सरकारी अस्पताल ने ना तो भर्ती किया और ना ही इलाज किया

जिसकी वजह से सड़क पर ई-रिक्शा पर लेटी बीमार महिला निजी डॉक्टरों के चक्कर काटती नज़र आ रही है लेकिन कोई भी एडमिट करने को तैयार नही है, ये तस्वीरे है बिजनौर शहर की जो आपको झकझोर कर रख देंगी।

ई-रिक्शा पर लेटी महिला का नाम रेशमा है जो पिछले तीन दिन से बुखार और शरीर मे ऑक्सिजन की कमी को झेल रही है। रेशमा और उसके पति की माने तो ये सरकारी अस्पताल में भर्ती होने गई थी लेकिन ना तो इन्हें भर्ती किया और ना ही डॉक्टर ने देखा साथ ही ऑक्सिजन भी नही मिल पाई।

भीषण गर्मी में ई-रिक्शा पर लेटी रेशमा की ऑक्सिजन चल रही है। पति पत्नी निजी डाक्टर की तलाश में सड़कों की धूल फाँख रहे है कि किसी डॉक्टर का दिल पसीज जाए ताकि उसे अस्पताल में भर्ती कर ले लेकिन कोई भी रेशमा की सुध लेने के लिए तय्यार नही है ऑक्सिजन सिलंडर के सहारे रेशमा की सांसे चल रही है।

बिजनौर में गरीब की बेबसी का अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है। मरीज एंबुलेंस का खर्चा उठाएं या डॉक्टर की फीस का इसी बेबसी के चलते एंबुलेंस का खर्चा बचाने के लिए रिक्शा में ही ऑक्सीजन सिलेंडर रखकर खुद को डॉक्टर के दिखाने जाती महिला को आप खुद देख सकते है।

बिजनौर की जमीनी हकीकत ई-रिक्शा में ऑक्सीजन लेती मरीज़. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं

https://youtu.be/bzVJggxjtOg




बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!