बिजनौर के नूरपुर स्योहारा ब्लॉक क्षेत्र संख्या 50 से नवनिर्वाचित भाजपा के जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद आयुष चोहान के बिगड़े बोल

भाजपा नेता आयुष चोहान ने जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद एक वीडियो के जरिए छेत्र के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को मिट्टी में मिलाने की धमकी दे डाली।
जिसका विडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के प्रधानों में रोष व्याप्त है।बता दें कि स्योहारा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद भाजपा नेता आयुष चोहान ने क्षेत्र के ग्राम बिडरा रवाना शिकारपुर में एक जनसभा आयोजित की

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र के विजय हुए ग्राम प्रधानों को खुले मंच से धमकाते हुए कहा कि जिला पँचायत अधयक्ष बनने के बाद प्रधानों को अपनी उंगलियों पर नचाने व मिट्टी में मिला देने की बात कही साथ ही वर्तमान सरकार का रोब दिखाते हुए कहा के हमारी सरकार है।
हम जो चाहें वोह होगा भाजपा नेता इस धमकी भरी वीडयो सोशल मीडिया पर खूफ वायरल हो रही जिसको लेकर क्षेत्र के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों में काफी रोष है।
सवाल यह पैदा होता है कि क्या आयुष चोहान ने यह वीडियो अपने आपको चमकाने के लिए वायरल की या सही मे व धमकी दे रहे है।ग्राम प्रधानों ने चुनाव आयोग से आयुष की इस धमकी भरी वीडियो की जाँच कराने माँग की है
भाजपा नेता के बिगड़े बोल चुने हुए प्रधानों को दी मिट्टी में मिला देने की खुली धमकी. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
https://youtu.be/NFBelk3B7UA
नूरपुर से गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express