Bijnor Express

instagram follow

बंगाल में हो रही घटनाओं के विरोध में बिजनौर भाजपा जिलाध्यक्ष बैठें धरने पर, यूजर बोलें बिजनौर को भी देख लो

Bijnor: बंगाल चुनाव के बाद वहां हो रहीं हिंसा के विरोध में बिजनौर भाजपा जिलाध्यक्ष धरने पर बैठे थें और इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पर दी, जैसे ही उन्होंने पोस्ट किया उनके युजर भड़क गए और सवालों की बौछार कर दी,

आप को बता दें कि कोरोना वैश्विक महामारी की दुसरी लहर ने ऐसा कहर बरपाया की यूपी के बिजनौर ज़िले के सरकारी अस्पताल के सिस्टम की पोल खुल गयी हैं, ऑक्सीजन की कमी से मरीज़ अपनों के सामने तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे है

लेकिन स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन के अधिकारी भले ही ऑक्सीजेन के होने के लाख दावे करे लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही वीडियो और फोटो में ऑक्सीजन और उपचार नही मिलने की वजह से मरीजो की साँसे दम तोड़ रही है,

बिजनौर का पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला सयुक्त चिकत्सालय का सरकारी अस्पताल जहाँ पर पिछले काफी दिनों से ऑक्सीजन की कमी से मरीज़ रोज़ाना दम तोड़ रहे है लेकिन उसके बावजूद प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजेन होने के झूठे दावे कर रहा है।

यही वजह है कि भाजपा जिलाध्यक्ष को लोगों ने उनके लिए सवालों की बौछार कर दी, एक युजर (हेमेंद्र कुमार कालदेव) ने कहा कि साहब जिला बीजनोर में ऑक्सीजन की भी कमी है उस पर भी ध्यान दीजिए। जय श्री राम,

एक और युजर (एडवोकेट विपुल जाट) ने कहा कि Oxygen की कमी से जो परिवार अपनों को खो रहे हैं.. उसके लिए कब धरना करना है और किस पर मुकदमा होना चाहिए.. सब कन्ट्रोल मे था तो ये फिर महामारी कैसे प्रबल हो गईं.. सोनार बंगला बनाने के चक्कर में ना जाने कितने घरों को बर्बाद और कितने बच्चों को अनाथ बना दिया… आज धरने में guidelines का पालन हो रहा है.. बंगाल में लाखो की भीड़ में किया होता तो आज सब सामन्य होता.. 🙏

एक और अन्य युजर (रोहित वर्मा) ने लिखा कि उत्तर प्रदेश का एक बहुत छोटा सा जिला (बिजनौर) आप केवल इस के विषय मे ही चिंता करे अद्यक्ष महोदय जहा पर भाजपा पूर्ण रूप से नाकाम साबित हो रही हैं सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल मरीजो को भर्ती करने के लिए तैयार नही है अस्पतालों में ऑक्सीजन नही क्या सुविधा दे रहे ह आप बंगाल में विषय मे चिंतित न हो अपने जिले की ओर ध्यान देने की जरूरत है जनता के साथ अत्याचार हो रहा ह इस ओर ध्यान आकर्षित कीजिये ये वही लोग हैं जिन्होंने आप को गद्दी पर बैठाया ह उतारना भी जानते है
धन्यबाद ?

एक और अन्य युजर (अनुभव त्यागी) ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि, दुखद आज एक परिचित को 80,000/ का सिलेंडर खरीदना पड़ा।

बिजनौर प्रशासन कहता है की व्यवस्थाएं एकदम दुरुस्त है।

वहीं नजीबाबाद से पब्लिक इमोशन के पत्रकार (शाही अराफ़ात) ने लिखा कि, बंगाल व टीएमसी के लिए धरना दे रहे हो,,, अगर ये धरना ऑक्सीजन व दवाइयों और बेड के लिए देते तो बहुत अच्छा रहता……. तो कुछ होता देश की जनता ऑक्सीजन के किल्लत से मर रही है,

दरअसल जिला सुभाष बाल्मीकि ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या महिलाओं के साथ दुराचार की बंगाल में हो रही घटनाओं के विरोध में अपने आवास पर लोकडाउन के नियमों का पालन करते हुए धरना दिया।

बिजनौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इलाज़ के अभाव में होती मौते और आॅक्सीजन की आपूर्ति की कमी के चलते बिजनौर में लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है,

जनपद के एक वरिष्ठ पत्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्ताधारी पार्टी के नेता वह कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर नदारद है इलाज़ के लिए लोग परेशान हैं वहीं जनपद के विधायक और सांसद नदारद आ रहे हैं

जिसकी वजह से जनपद के लोगों में सियासी पार्टीयो वह उनके नेताओं पर से भरोसा उठ गया हैं, जल्द ही अगर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने इसके लिए कोशिशें नहीं की तो इसका खामियाजा उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतान पड़ सकता है,

कोविड-19 को लेकर बिजनौर प्रशासन हुआ फेल.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!