🔹बिजनौर में अलविदा जुमे के दिन मस्जिदो में पांच लोगो ने अदा की नमाज़,
🔹बिजनौर के डीएम रमाकांत पांडे वह पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह लिया शहर का जायजा, बाटें मास्क,
बिजनौर में आज अलविदा जुमा, यानी रमजान माह का आखरी जुमा, पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष कोरोना के भयंकर प्रभाव को देखते हुऐ, सरकार ने लाकडाउन का पालन कराने के लिये, प्रशासन को सख्त निर्देश दिये हुए हैं,
जिसके चलते आज सुबह से ही पुलिस मुस्तैद थी, और लाकडाउन का सख्ती से पालन कराते हुऐ, बेवजह सडकों पर घूम रह लोगो के साथ सख्ती से पेश आई,
वहीं ई-रिक्शा चालकों को भी लाॅकडाउन का पालन करने की सख्त चेतावनी दी, आप को बता दें कि बिजनौर प्रशासन ने सिर्फ़ 5 लोगों को नमाज़ पढ़ने के लिए ही इज़ाजत दी थी
जिसका पालन करवाने के लिए प्रशासन तैयार दिखा वहीं कल ही बिजनौर शहर काज़ी और नजीबाबाद शहर काज़ी दोनों ने ही मुस्लिम समुदाय के लोगों से सरकारी आदेश का पालन करने के लिए अपील कर दी थी जिसका आज पूर्णता के साथ पालन किया गया है,
वहीं शासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गयी गाईडलाईन और लगाये गये कोरोना कर्फ्यू का बिजनौर डीएम रमाकांत पांडे और एसपी डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से भृमण कर शहर की स्थिति का जायजा लिया गया,
इमरजेन्सी कार्य और बाहर निकलें लोगों को अधिकारियों द्वारा मास्क वितरण किये गये साथ ही सभी जनपद वासियों से कोरोना गाईडलाईन व कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गयी,
https://youtu.be/itHKS5D4_nY
©Bijnor Express