Bijnor Express

instagram follow

पौड़ी स्तिथ अपने पुश्तैनी गांव पहुंचे मोदी के करीबी व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ।

मोदी के करीबी व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पौड़ी जिले में स्थित पुश्तैनी गांव घीड़ी पहुँचे । इस दौरान वह अपने घर भी गए, जो कि अब जर्जर हालत में है। NSA का पद संभालने के बाद से डोभाल का अपने गांव का यह तीसरा दौरा है। गांव के लोगों से मुलाकात के दौरान डोभाल ने उनकी परेशानियो के बारे में भी जाना।

डोभाल शनिवार को पौड़ी जिले के घीड़ी गांव में पहुंचे।अजीत डोभाल अपने गांव में करीब ढाई घंटे तक रहे। इस दौरान उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर पत्नी संग कुलदेवी की पूजा की अजीत डोभाल ने बताया कि वह गांव में घर का दुबारा बनाना चाहते हैं, जिससे कि वह यहां पर आते रहें। उन्होंने लोगों से बातचीत में बताया कि घर का नक्शा जल्द ही तैयार हो जाएगा। डोभाल ने बताया कि पुश्तैनी गांव में अधिक समय गुजारने के लिए जल्द से जल्द घर को बनवा लेना चाहते हैं।

इस मुलाकात के दौरान लोगों ने गांव में लिंक रोड लाने के मामले को उठाया। ग्रामीणों ने खराब स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा सुविधाओं और इनमें सुधार की बात की।

रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस ख़बर सबसे पहले

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!