instagram follow
Ad

बिजनौर के मंडावर से व्यक्ति ने फोन कर बताया खुद को आतंकवादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

मंडावर थाना क्षेत्र के ग्राम इनाम पुरा निवासी अनीस को बिजनौर पुलिस ने  गिरफ्तार किया है, अनीस ने डायल 112 को सूचना दे कर अपने आप को आतंकवादी बताया था और हमले करने की बात कही थी

ज्ञात है कि पुलिस  अधीक्षक जनपद  बिजनौर द्वारा जनपद में अपराधो पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाये गए अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.10.20 थाना मंडावर पर पंजीकृत मुoअoसo 296/20 धारा 505 भादवि व 66 एफ आईटी एक्ट में उपयोग किये गए मोबाइल नo 9517445629 के कालर के रूप में पहचान में आये अभियुक्त अनीस उर्फ अली पुत्र मौ साजिद निवासी इनामपुरा थाना मण्डावर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम इनामपुरा चौराहा से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अनीस ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसने अपने मोबाइल से दिनांक 23.10.20 को सुबह 10 बजे 112 नम्बर पर सूचना दी कि देश मे आतंकवादी घुसे है मैं भी आतंकवादी हूँ और हमला होने वाला है।

स्वाट टीम, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, ऊपर दी गई  धाराओं में केस दर्जकर जेल भेज दिया ।

बिजनौर एक्सप्रेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें