Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

नजीबाबाद के ग्राम सिकंदरपुर में राशन डीलर ने उपभोक्ता (कार्ड धारक) के साथ की मार पिटाई।

नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में ग्रामीण पूरन सिंह पुत्र छत्रपाल निवासी सिकंदरपुर बसी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर पर राशन डीलर द्वारा मार पिटाई की गई ।

ज्ञात है कि दिनांक 23/10/2020 समय करीब 12:00 बजे दोपहर को प्रार्थी का पुत्र हिमांशु आयु 14 वर्ष गांव में स्थित सुरेश चंद राशन डीलर की सस्ते गल्ले की दुकान से राशन लेने के लिए गया हुआ था सस्ते गल्ले की दुकान पर काफी भीड़ थी राशन डीलर शराब पीकर राशन वितरण कर रहा था भीड़ को देखकर राशन डीलर गाली गलौज पर उतारो हो गया उस समय प्रार्थी का पुत्र राशन ले रहा था भीड़ को देख कर राशन डीलर आग बबूला हो गया और हिमांशु से मारपीट पर उतर आया व जूते चप्पल से उसे मारने पीटने लगा काफी देर तक मारता पीटता रहा प्रार्थी के पुत्र को जान से मारने की कोशिश भी की लेकिन वहीं पर खड़ी भीड़ ने किसी तरह प्रार्थी के पुत्र को राशन डीलर के चंगुल से बचा लिया

ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर राशन महीने में मात्र एक या 2 दिन ही राशन वितरण करता है जबकि नियम यह है पूरे महीने ही राशन वितरण चलता रहे लेकिन राशन डीलर अपनी मनमानी करते हुए अपनी मर्जी से ही राशन बांटता है राशन डीलर अपनी मनमानी के चलते एक दिन पहले ही उपभोक्ताओं के निशानियां अंगूठा मशीन पर लगवा लेता है और उसके बाद अपनी मर्जी से 4.50 किलो राशन प्रति यूनिट देता है डीलर सुरेश चंद एक शराबी व दबंगई किस्म का व्यक्ति है और शराब के नशे में राशन वितरण करता है अगर कोई शिकायत करता है तो उसके साथ भी गाली गलौज मारपीट करता है अनेक औरतें ऐसी भी हैं जो राशन डीलर को नशे की हालत में देखकर बिना राशन लिए ही अपने घर वापसी हो जाती हैं चाहे उन्हें भूखे क्यों ना सुना पड़े वह बिना राशन लिए ही चली आती है

एसडीएम नजीबाबाद के आदेश अनुसार पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार ने तत्काल कार्यवाही करते हुए नजीबाबाद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर राशन डीलर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सस्ता गल्ला राशन को ना बांटने को कहते हुए राशन डीलर को पुलिस ने हिरासत में लिया

भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन ने भी मुहिम छेड़ते हुए प्रार्थी से एसडीएम नजीबाबाद को एक प्रार्थना पत्र दिलवाया जिसमें एसडीएम नजीबाबाद ने कार्रवाई करते हुए पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार को आदेश जारी किया ।

बाईट : पूरन सिंह पिता हिमांशु

नजीबाबाद से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!