Bijnor Express

योगी सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है

उत्तर प्रदेश के थानों में तैनात पुलिसकर्मी जिनका वजन 80 किलो या फिर उससे है ज्यादा है,उन सभी की एक सूची तैयार की जा रही है। जिसके द्वारा अनफिट पुलिसवालों पर बड़ी कार्यवाही का संकेत माना जा रहा है।

रिपोर्ट:- इंजी० विकास कुमार आर्य

उत्तर प्रदेश न्यूज़:-  उत्तर प्रदेश की पुलिस किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं में बनी ही रहती हैं। ऐसी ही नई जानकारी मिल रही है जो कि इस समय बहुत अधिक चर्चा का विषय बनी हुई है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस में नौकरी कर रहे भारी वजन/ अनफिट पुलिस कर्मियो जिनका वजन 80 किलो से अधिक है।

ऐसे पुलिसकर्मियों की थाने के अनुसार सूची तैयार कराने की तैयारी कर ली है। सूत्रों की माने तो फील्ड में तैनात भारी वजन वाले पुलिस कर्मियों पर बड़ा एक्शन हो सकता है। सेनाओं और पैरामिलिट्री में जवानों के लिए सख्त फिटनेस गाइडलाइंस होती हैं। लेकिन पुलिसकर्मियों के मामले में यह फिटनेस गाइडलाइन शून्य ही दिखता है।

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक शासनादेश के अनुसार जिन पुलिसकर्मियों की उम्र 31 मार्च 2020 को 50 वर्ष की हो रही है उन सभी पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग की जाएगी एवं इस स्क्रीनिंग में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर सभी अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। सभी पुलिसकर्मियों के काम में अकुशलता और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनकी रिपोर्ट हेडक्वार्टर भेजी जाएगी। इस स्क्रीनिंग में फेल होने पर संबंधित पुलिस अफसरों-कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया जा सकता है।

खबर के अनुसार फ़ील्ड में तैनात भारी वजन वाले पुलिस कर्मियों पर भी बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक थाने में तैनात पुलिसकर्मी जिनका वजन 80 किलो या फिर उससे है ज्यादा है, उन सभी की सूची तैयार की जा रही है। सरकार का मानना है कि पुलिस की नौकरी के लिए फिट शरीर होना बहुत जरूरी है।

अब योगी सरकार ने ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित करने का आदेश दिया है, जिनका वजन बहुत ज्यादा है या वे शारीरिक रूर से अनफिट हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ऐसे पुलिसकर्मियों को अपनी फिटनेस सुधारने के लिए तय समय सीमा दी जाएगी।

अगर इस तय समयसीमा में वे अपनी फिटनेस ठीक नहीं कर पाते तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इससे पहले योगी सरकार के निर्देश पर यूपी डीजीपी कार्यालय ने बीते दिनों सभी जिला पुलिस मुख्यालयों से 50 की उम्र पार कर चुके कर्मियों की लिस्ट तैयार करने के लिए कह दिया है।

रिपोर्ट:- इंजी० विकास कुमार आर्य

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!