Bijnor Express

डॉ० सर्वेश निराला पर कार्यवाही न होने से लोगों में आक्रोश

डॉ० सर्वेश निराला पर कार्यवाही के नाम पर मात्र स्थानांतरण, डॉ० साहब को वह भी स्वीकार नहीं। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष शमशाद हुसैन ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।

नजीबाबाद न्यूज:- शमशाद हुसैन जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा बिजनौर ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहे डॉक्टर सर्वेश निराला क्रियाकलापों की जांच करा कर उनके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई कराने के लिए अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग को पत्र प्रेषित करेगी।

डॉक्टर सर्वेश निराला के द्वारा नजीबाबाद में तैनात रहते हुए भारी अनियमितताएं बरती गई है अवैध वसूली झोलाछाप डॉक्टरों से उनके द्वारा की गई। गत दिनों मंडी समिति नजीबाबाद के सचिव से हमसाज होकर व्यापारियों का कोरोना का टेस्ट किया गया। उसमें भी रुपए लेने का आरोप इनके ऊपर है। जिन व्यापारियों के द्वारा पैसा नहीं दिया गया उन्हें उनके द्वारा कोरोना पॉजिटिव कर दिया गया। नजीबाबाद के पत्रकार नईम सिद्दीकी जब अपने इलाज के लिए डॉक्टर सर्वेश निराला के पास पहुंचे तो इनके द्वारा अभद्र व्यवहार गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई।

एक मरीज ने मोबाइल पर जब डॉक्टर सर्वेश निराला अपने इलाज के बारे में बात कि तो उसके साथ भी बहुत बदतमीजी गाली गलौज की गई। जिसकी ऑडियो काफी वायरल हुई। हद तो तब हो गई जब डॉक्टर सर्वेश निराला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर के साथी गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया। जिसकी ऑडियो वायरल हुई और विभाग की बहुत किरकिरी हुई। विगत दिनों पूर्व डॉक्टर सर्वेश निराला खुद ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी बन गए आदेश जारी कर दिया नजीबाबाद कोई मेडिकोलीग नहीं किया जाएगा।

उन्होंने अपने जूनियर डॉक्टर फ़ैज़ हैदर जैदी की वजह से किया और उन्हें एक षड्यंत्र के तहत भ्रष्टाचार का आरोप लगवा कर निलंबित कराने का प्रयास भी किया गया। जांच में डॉक्टर फ़ैज़ हैदर जैदी निर्दोष पाए गए अब डॉक्टर सर्वेश निराला का ट्रांसफर अफजलगढ़ को हो गया है और वह नजीबाबाद में ही रहना चाहते हैं।सोमवार को उन्होंने अपने चहेते जिनके वह काम आते हैं उनसे एक ज्ञापन सीएमओ बिजनोर के खिलाफ  एसडीएम को दिलाया है जिसमें आशाओं व एएनएम से डॉ सर्वेश तारीफ कराई गई है। डॉ० सर्वेश ने अपने आला अधिकारी सीएमओ बिजनोर के खिलाफ हाय हाय के नारे लगवाए गए। उनका ट्रांसफर रुख जाए आदि की आशाओं से माँग कराते हुए विरोध प्रदर्शन भी कराया गया।

विभाग के लिए काम करने की अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा डॉ सर्वेश निराला के क्रियाकलापों उनकी कार्यशैली उनकी संपत्ति की जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एडी स्वास्थ्य विभाग को पत्र प्रेषित करके करेगे। ताकि इनके द्वारा जो विभाग की छवि खराब की गई है उसका पता चल सके।

रिपोर्ट :- बिजनौर एक्सप्रेस टीम

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!