Bijnor Express

खुरपका मुंहपका बीमारी से बचाव के लिए ब्लॉक किरतपुर क्षेत्र में टीकाकरण अभियान चलाया

किरतपुर न्यूज़ :- किरतपुर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निशांत कुमार ने समस्त  पैरावेटो ,वैक्सीनटर एवं सहायको की एक बैठक राजकीय पशु चिकित्सालय किरतपुर परिसर में आहूत की जिसमें डॉक्टर निशांत कुमार ने बताया कि यह अभियान 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 30 दिन चलेगा जिसके अन्तर्गत पैरावेट, वैक्सीनेटर पशुमालिक के द्वार पर जाकर निःशुल्क टीकाकरण करेंगे।

डॉक्टर निशांत कुमार ने सभी वैक्सीनेटर एवं सहायकों को एप्रिन वितरित की। किरतपुर ब्लॉक एवं नगर पालिका किरतपुर में लगभग 55 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जाना है । डॉ निशांत कुमार द्वारा सभी क्षेत्र वासियों से अपील की गई कि सभी क्षेत्रवासी अपने सभी पशुओं को टीकाकरण करवाएं एवं सभी पशुओं के कान में ईयर टैग(कान का छल्ला) भी अवश्य ही डलवाए। पैरावेट जुगनेश कुमार ने सभी पैरावेट साथियों से टीकाकरण के महत्वपूर्ण अभियान को निर्धारित अवधि में शत प्रतिशत पूर्ण करने का आह्वान किया ।


बैठक में  वेटरनरी फार्मासिस्ट यशदेव सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी सुधीर कुमार ,श्रीमती नीतू ,पैरावेट योगेंद्र कुमार , राहुल कुमार, लोकेश कुमार ,अमित कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सचिन कुमार,जोगेंद्र सिंह,सुभाष कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:- रोहित कुमार

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!