Bijnor Express

नजीबाबाद पीएचसी के प्रभारी का कासिम पुर गढ़ी ट्रांसफर, ट्रांसफर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने खोला मोर्चा

◾ डॉ फ़ैज़ हैदर नजीबाबाद पीएचसी के प्रभारी चिकित्सधिकारी बनाएं गए

◾डॉ सर्वेश कुमार निराला का कासिम पुर गढ़ी ट्रांसफर

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अधिकारी को कार्रवाई करना उस वक्त भारी पड़ गया जब एक नेता के दबाव में अधिकारी का ही ट्रांसफर हो गया। ट्रांसफर से नाराज महिला कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा ।

दरअसल बिजनौर की तहसील नजीबाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक संविदा कर्मचारी स्टाफ नर्स ने सरकारी आवास पर अपना कब्जा जमा रखा है जबकि सरकारी आवास का किराया सर्वेश रानी के खाते से कट रहा है।

संस्थागत प्रसव की डिलीवरी हो जाने पर अधिकारियों द्वारा सर्वेश रानी को नोटिस जारी किया गया। जिस पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भड़क गए जिन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 28 सितंबर में एक प्रार्थना पत्र सौंपकर संविदा कर्मचारी से आवास खाली कराने को कहा था ।

बताया जा रहा है कि संविदा कर्मचारी ने अपनी पहुंच के बलबूते पर स्वास्थ्य विभाग में लगे भ्रष्टाचार की जांच कर रहे। अधिकारी का ट्रांसफर ही करा दिया । ट्रांसफर एवं स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार से परेशान होकर महिला कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए तहसील परिसर में ही धरना देना शुरू कर दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि एक तरफ जहां मोदी और योगी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने पर तूले हुई है वहीं एक नेता के दबाव में अधिकारी भ्रष्टाचार को खुला न्यौता देने पर तुले हुए हैं ।

महिला कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह धरना और हड़ताल के लिए मजबूर हो जाएगी । मौके पर पहुंचे एसडीएम ने अधिकारियों को अवगत कराकर समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है ।

बाइट- वर्षा रानी ब्लॉक अध्यक्ष, स्वास्थ्य विभाग नजीबाबाद

बाइट- सर्वेश रानी पीड़ित एनम ।

रिपोर्ट- अल्ताफ रज़ा खा

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!