Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम रायपुर खास में ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप

▪️विडियो व आडियो हुआ वायरल 20 हजार रुपये न देने पर पात्रता की सूची से नाम हटाने का आरोप,

▪️ग्राम प्रधान व पंचायत ने कहा कि लाभ लेने के लिए झोपड़ी डाल रखीं हैं,

Bijnor: नजीबाबाद क्षेत्र के नांगल सोती में प्रधानमंत्री आवास योजना में सुविधा शुल्क नहीं देने पर ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव द्वारा नाम काटने का आडियो वायरल हो रहा हैं,

जिसमें एक व्यक्ति ने 20 हजार रुपये न देने पर पात्रता की सूची से नाम हटाने का आरोप लगाया है वहीं ग्राम प्रधान वह ग्राम पंचायत सचिव ने आरोपों का खंडन करते हुए भ्रमक आरोप लगाने की बात कही है,

ग्राम रायपुर खास निवासी मजदूर विकास कुमार का एक विडियो व आडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहा हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दो वर्ष पूर्व उसका नाम पात्रता में रखा गया था ग्राम प्रधान चतर सिंह और ग्राम पंचायत सचिव नीरज शर्मा ने उनसे आवास बनाने के लिए 20 हजार रुपये मांगे, सुविधा शुल्क नहीं देने पर उसका नाम आवास पात्रता सूची से बहार कर दिया!

उधर ग्राम पंचायत सचिव नीरज शर्मा और ग्राम प्रधान चतर सिंह का कहना है कि विकास का अपना पक्का मकान हैं, उसने प्रधानमंत्री आवास योजना का गलत तरीके से लाभ लेने के लिए घर के बाहर झोपड़ी डालीं हुई है, अपात्रता की श्रेणी में आने के बाद उसका नाम जांच के उपरांत काटा गया हैं,

पंचायत सचिव ने वायरल आडियो व विडियो पर कहा कि आडियो काफ़ी पूराना है और आवास योजना में नाम नहीं होने की वजह से विकास ने बौखलाकर आडियो और एक विडियो को वायरल किया है,

प्रधानमंत्री आवास योजना में सुविधा शुल्क नहीं देने पर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवों पर यह आरोपों का पहला मामला नहीं है जनपद में पहलें भी इस तरह के कई आरोप लग चुकें है,

Report by bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!