Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

सऊदी गई महिला के साथ हुआ धोखा, पीएम मोदी से लगाई वतन वापसी की गुहार

Saudi Arabia: अपने परिवार को अच्‍छी परवरिश दे सकें, इसलिए एक महिला काम करने के लिए सऊदी अरब गई लेकिन वहां उसके साथ धोखा हो गया. जिस एजेंट के माध्‍यम से महिला विदेश गई थी, वह दलाल निकला. वहां उसका वीजा भी रख लिया और अब वहां महिला शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलने को मजबूर है.

India: मध्‍य प्रदेश के हरदा जिले की यह महिला इन दिनों सऊदी अरब में है. महिला वहां काम करने के लिए गई है. महिला का आरोप है कि उसे जितनी तनख्वाह बताई उतनी नहीं दी जा रही और उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. उसका वीजा भी उस व्यक्ति ने रख लिया जिसके यहां काम कर रही है. वह भारत आना चाह रही है लेकिन आ नहीं पा रही है. वहां से भारत के प्रधानमंत्री को ट्वीट कर वतन वापसी की गुहार लगाई है. मह‍िला का 10 म‍िनट का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एमपी के हरदा की रहने वाली इस महिला ने वतन वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है.महिला रीना गहलोद भारत की रहने वाली है और इन दिनों सऊदी अरब में है. एक साल से वहां पर हाउस मेड का काम कर रही है लेकिन अब भारत वापस आना चाह रही है मगर आ नहीं पा रही है.

यह महिला मूलतः मध्‍य प्रदेश के हरदा जिले की रहने वाली है जो हरदा के एक प्राइवेट कॉलेज में लाइब्रेरियन की जॉब करती थी लेकिन बाद में घर अच्‍छी तरह चलाने के लिए जॉब करने के लिए सऊदी अरब पहुंच गई. वहां पर जितने पैसे की बात हुई थी उसकी तुलना में करीब 10 हजार रुपये तनख्वाह कम म‍िली और शारीरिक प्रताड़ना से तंग होने के बाद वह वतन वापसी चाहती है. इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद मांगी है.

महिला का कहना है कि वह भारत आना चाहती है और वह मुसीबत में है. महिला ने पीएमओ को भी ट्वीट किया है. हरदा में परिजनों ने भी मदद की गुहार लगाई है.

उधर जिला प्रशासन ने परिजनों की शिकायत के बाद मामले में सक्रियता दिखाकर पत्र लिखा है. कलेक्टर संजय गुप्ता इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. वहीं एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने मामले में परिजनों से बात कर सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने एमपी के गृह सचिव से बात कर महिला की वतन वापसी के लिए कार्यवाही के लिए कहा है.

महि‍ला ने दलाल सिकन्दर पर कार्रवाई की मांग भी की है. जारी वीडियो में उन्‍होंने बताया कि जॉब सर्च करने के दौरान चेन्नई के सिकन्दर से बात हुई जिसने ऊंचे- ऊंचे सपने दिखाकर बताया था कि सऊदी अरब में 28 हजार रुपये वेतन, मनपसंद भोजन, साप्ताहिक अवकाश, दिन में काम के दौरान आराम, अस्वस्थ्य होने पर उपचार मिलेगा. इसी शर्त पर वहां जाने को राजी हुई थी लेकिन मुझे सिर्फ 18 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इसके अलावा और कोई सुविधा नहीं मिल रही है.

रीना का कहना है कि इसी प्रकार से सैकड़ों महिलाएं भारत से सऊदी अरब भेजी जाती हैं जो परेशान होती हैं. उन्‍होंने सिकन्दर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा एसपी मनीष अग्रवाल से मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

साभार जनसत्ता न्यूज़

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!