Bijnor Express

बिजनौर में सब्जी की आड़ में 15 लाख का 380 किलो डोडा ले जाते 3 नशीले सौदागर पकड़े गए

जनपद बिजनौर के चांदपुर में चांदपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान 380 किलो डोडा सहित तीन नशीले सौदागरों को गिरफ्तार किया है तीनो तस्कर डोडा नाम का नशीला पदार्थ बिहार से हिमाचल लेकर जा रहे थे

प्राप्त समाचार अनुसार हिमाचल प्रदेश के शिमला निवासी इरफान पुत्र सुलेमान अब्दुल बारी उर्फ रहमान पुत्र लियाकत अली महबूब पुत्र नूर अहमद निवासी थाना न हुआ जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल और 38000 रुपए की नकदी के साथ,19 बोरी प्याज, 13 बोरी बंद गोभी सब्जी और उसकी आड़ में छुपा कर रखें प्लास्टिक के 8 बोरों में 380 किलो डोडा पड़ा।

यह आरोपी बिहार और झारखंड से डोडा लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे और अच्छी खासी रकम कमाते थे पकड़े गए डोडी की कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेजने की कवायत में जुट गई और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि 21 22 अप्रैल की रात स्वाट सर्विलांस की टीम की सहायता से चाँदपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नशीला पदार्थ डोडा बरामद किया गया है। इसमें तीन अभियुक्त इरफान, महमूद और अब्दुल बारी उर्फ रहमान की गिरफ्तारी की गई है।

यह व्यक्ति बड़ी गाड़ियों में सब्जियां सप्लाई करने की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। इसमें अब्दुल बारी उर्फ रहमान का विस्तृत आपराधिक इतिहास रहा है

https://youtu.be/xf6BcH4vDY8?si=6aG6gKVUIFBpuwTL

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आफ़ताब आलम की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!