Bijnor Express

बिजनौर पुलिस ने चाँदपुर में हुई हत्या का किया खुलासा।

बिजनौर पुलिस ने आज हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका भाई अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल छुरा भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि रंजिश को लेकर उसने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि रंजिश को लेकर उसने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी। जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव जमालुद्दीनपुर में 16 नवंबर की शाम को 6:00 बजे अभियुक्त ओमप्रकाश और उसके भाई महिपाल ने रंजिश को लेकर गांव के रहने वाले सोनू नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आज हत्या में शामिल मुख्य आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि महिपाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त ओमप्रकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मेरा और मेरे भाई महिपाल के गांव के रहने वाले सोनू नाम के युवक से काफी पुरानी रंजिश चली आ रही थी। सोनू गांव के पास बने नाले में रोजाना मछली पकड़ने जाता था। हम दोनों भाइयों ने योजनाबद्ध तरीके से मौका देखकर 16 नवंबर की देर शाम को सोनू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी और उसके शव को बहते नाले में डाल दिया था। साथ ही दोनों भाइयों ने घटना के समय पहने कपड़ों को भी पास में जंगल मे जलाकर राख कर दिया था और आलाकत्ल में शामिल छुरा एक पेड़ के किनारे मिट्टी खोदकर छिपा दिया था।

पुलिस ने इस हत्या के मामले में ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि उसका भाई महिपाल अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

बाईट : डॉ धर्मवीर सिंह।एसपी बिजनौर

बिजनौर एक्सप्रेस से हमारे सवांददाता रोहित कुमार की ये खास रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!