नजीबाबाद के मौहल्ला चारबाग़ नई बस्ती निवासी मौहम्मद यासीन और उनकी पत्नी अनीसा बेगम ने अपने पोते और अपनी बहू सितारा पर मारने आरोप लगाया ।
दरअसल मौहम्मद यासीन ने अपने पोते को बात ना मानने पर जायदाद से बेदखल कर दिया था पोते विशाल ने 5 लाख की मांग की जिसे देने से मना करने पर मौहम्मद यासीन को उसके पोते विशाल ने कई लोगो के साथ मिलकर मारपीट की और उनकी पत्नी अनीसा बेगम की भी विशाल की मां सितारा ने मारपीट की जिसके बाद मौहम्मद यासीन को जिला अस्पताल बिजनौर में इलाज के भर्ती कराया गया ।
मौहम्मद यासीन और उनकी पत्नी अनीसा बेगम ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की
बाईट : मौहम्मद यासीन
रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस