जनपद बिजनौर में कौमी एकता सप्ताह के अवसर पर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डे द्वारा जिलाधिकारी परिसर स्थित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को सामुहिक रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय एकता की कराई गई शपथ ग्रहण
जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डे द्वारा आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे कलैक्ट्रेट स्थित सभागार में कौमी एकता सप्ताह के सम्बन्ध में राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अवधेश कुमार मिश्रा, प्रशासन, विनोद कुमार गौड़, उप जिला मजिस्ट्रेट परमानन्द झा सहित कलैक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि “मैं सत्यनिष्ठा के साथ प्रतिज्ञा करता हूॅं कि देश की आजादी तथा अखण्डता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करूंगा। मैॅं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि कभी हिंसा का सहारा नहीं लूंगा तथा धर्म, भाषा तथा क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगड़ों एवं अन्य राजनैतिक या आर्थिक शकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीको से करने के लिए प्रयास करता रहूंगा“।
बिजनौर एक्सप्रेस से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट