Bijnor Express

अजब-ग़जब: दुनिया का सबसे बड़ा बस रूट था कलकत्ता से लंदन, 45 दिनों में होता था सफ़र तय,

विश्व का सबसे लम्बा बस रूट कलकत्ता से लंदन का था इस रुट पर बस 15 अप्रैल 1957 को शुरू हुई थी 45 दिन का सफ़र तय कर कोलकाता से लंदन तक चलती थी बस सेवा————————

आप यकीन शायद ही करे एक समय ऐसा भी था जब 70 के दशक मे कोलकाता से लंदन के लिए बस चलती थी लेकिन यह बिल्कुल सच है इस बस सेवा को सिडनी की एक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी संचालित करती थी

उस दौर की यह बस सेवा दुनिया की सबसे लंबी बस यात्रा हुआ करती थी अल्बर्ट टूर एंड ट्रेवल्स ने 1957 में यह सेवा शुरू की गयी थी जो 1973 तक जारी रही इस बस का जाने का दिन और लंदन पहुंचने का दिन पहले से तय होता था रास्ते में अगर कहीं घूमने की जगह होती थी तो वहां ये बस रुकती थी और यात्रियों को टूर संचालित करने वाली कंपनी होटल में ठहराती थी

इस बस का किराया उस समय 85 पाउंड था यह किराया बहुत ही महंगा था जबकि कोलकाता से लंदन की दूरी करीबन 7,957 किमी है मतलब आधी से ज्यादा पृथ्वी का चक्कर अपनी यात्रा में यह बस लगा लेती थी।

यह लक्जरी बस लंदन से चलकर बेल्जियम जर्मनी ऑस्ट्रिया यूगोस्लाविया बुल्गारिया टर्की ईरान अफगानिस्तान पाकिस्तान से होते हुए भारत वापस आती थी यह बस जब भारत आती थी तो यह नई दिल्ली आगरा प्रायगराज बनारस से होते हुए कोलकाता पहुंचती थी

इस बस के टिकट के खर्चे में खाने पीने और होटल वग़ैरह में रहने का पूरा इंतजाम होता था इतना ही नहीं शॉपिंग की सुविधा भी रास्ते में पड़ने वाले बड़े शहर जैसे दिल्ली तेहरान काबुल इस्तांबुल में थी
इस बस मे मनोरंजन जैसी सुविधा के लिए रेडियो फ़ैन हीटर सोने के लिए अलग कमरे भी थे

आजादी से पहले कोलकाता अग्रेजो कि राजधानी हुआ करती थी अंग्रेजी सियासत और अंग्रेजी सामाज्य कि घोषणा को अमलीजामा पहना कर मार्च 1931 को अंग्रेजी आलाकमान ने पूरी तरह से दिल्ली को राजधानी मान ली और कलकत्ता को उसके हाल पर छोड़ दिया जब दिल्ली को राजधानी बनाया गया तो पूरे गाजे-बाजे के साथ पूरी दूनिया को यह संदेश दिया गया कि अब हिन्दुस्तान की राजधानी कलकत्ता नहीं दिल्ली होगी इस बात का राज ही रह गया कि वो कौन सी बात थी जिसके चलते अंग्रेज कलकत्ता को छोड कर दिल्ली को राजधानी क्यू बनाया

प्रस्तुति——–तैय्यब अली

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!