Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

डॉ० रचना जैन के जन्म दिन पर कविता के माध्यम से किया स्मरण

प्रिय बहन डॉ रचना जैन के जन्म दिन पर उनकी स्मृतियों को बहुत स्मरण करते हुए मन वेदना से भरा है । 29 जनवरी 2011 को रचना बहन को काल के क्रूर हाथों ने हमसे छीन लिया। आप रमा जैन डिग्री कॉलेज में समाज शास्त्र की प्रवक्ता थी।  महिलाओं पर किए उनके शोध पर महामहिम राज्यपाल के कर कमलों से पीएचडी की डिग्री प्रदान की गयी थी।वैसे तो हर पल रचना की याद आती है पर प्रिय रचना पर कल रक्षाबंधन पर बहुत मिस किया। हर क्षण बस यही अहसास होता रहा है:- अजय जैन वरिष्ठ कवि/पत्रकार

कलाई सूनी हो गई

रोशन था जिससे हमारे घर का अंगना
छीन लिया काल ने वो कोहिनूर नगीना
     कलाई मेरी सूनी हो गई
    माथे की रोली कहीं खो गई
    साथ बिताए जो जीवन के पल
    क्यों अचानक गहरी निद्रा सो गई
याद आती रहेगी सदैव मुझे प्यारी बहना
आंसुओ ने सीख लिया खामोशी से ‘बहना’
होठो ने सीख लिया चुप्पी से रहना तुम्हारी लगाई बगिया भूल गई महकना तुम्हारी प्यारी चिड़िया भूल गई चहकना
जाने वाले आते नही पड़ेगा यूं ही वेदनाओं में रहना
  याद आती रहेगी सदैव मुझे प्यारी बहना
राजलक्ष्मी का विश्वास थी
कमल अजय का एहसास थी
भव्य नूतन रिश्तो का मधु मास थी
सबकी सुरक्षा का आभास थी
कम उम्र में बहुत नाम फैलाया ऐसी मेरी प्यारी बहना
याद आती रहेगी सदैव मुझे प्यारी बहना
यथा नाम तथा गुण हो तुम,
प्रकृति की हो अनमोल रचना
सृजन किया तुमने शिक्षा जगत में
संघर्षो से नहीं सीखा कभी घबराना
वेदनाओं के विष को यूं ही जीवन भर पड़ेगा पीना
याद आती रहेगी सदैव मुझे प्यारी बहना
शब्द पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आपका भाई
अजय जैन,नजीबाबाद

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!