4.08 मिलियन फाॅलोवर वालें youtu.ber #ध्रुव_राठी ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करतें हुए सवालों की बौछार कर दी हैं, उनकी कहीं बातें स्टिक व उनके सब्स्क्राइबरो को समझ आ रही हैं यहीं वजह है कि उनकी यह विडियो आग की तरह वायरल हो गई हैं,
उन्होंने ट्विटर पर लिखते हुआ कहाँ कि Dr.Kafeel Khan has been jailed three times on ridiculous charges and still is in jail. Perfect example of how the system crushes you for doing your job
Dr.Kafeel Khan has been jailed three times on ridiculous charges and still is in jail. Perfect example of how the system crushes you for doing your job
— Dhruv Rathee 🇮🇳 (@dhruv_rathee) August 3, 2020
Watch Video: https://t.co/4iICQ6X2UI pic.twitter.com/fRr47nuHL3
सभी भाइयों को बता दूँ कि ध्रुव राठी सोशल नेटवर्किंग साइट पर चर्चित हस्ती हैं, उनको फाॅलो करनेवाले लाखों फाॅलोवर उनकी हर सोशल नेटवर्किंग साइट पर मौजूद हैं,नीचें विडियो का लिंक मौजूद हैं आप भी सुन सकते हैं क्या कहाँ हैं उन्होनें..👇
Watch Video:https://youtu.be/lcvxLBV-UQE
सर कलम होंगे कल यहाँ उनके..
जिनके मुँह में ज़ुबान बाकी है !!
क़ातिल है कौन इस की मुझे खबर नही..
मैँ फँस गया हूँ लाश से खँजर निकालकर !!
डॉ०कफील की रिहाई के लिए ट्विटर पर लाखों लोग कोर्ट के द्वारा दी जा रही हर तारीख़ पर उनके समर्थन में ट्रेंड चला रहे हैं, लेकिन इंसानी इदारों व सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रहीं हैं, कल 5 अगस्त को उनकी रिहाई के लिए फिर से सुनवाई होगीं,