Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

पूर्व विधायक रुचि वीरा ने किया बॉम्बे फुटवेयर्स शो रूम का उद्घाटन ।

जनपद बिजनौर में मौहल्ला क़ाज़ीपाड़ा ईदगाह रोड पर खोले गए जूतो के शोरूम बॉम्बे फुटवेयर्स का उद्घाटन पुर्व विधायक रुचि वीरा ने फीता काटकर किया । उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य नेताओ डॉक्टर व समाजसेवियों ने शिरकत की ।

बॉम्बे फुटवेयर्स शोरूम मालिक अब्दुल्ला अंसारी पुत्र मरहूम ज़की अंसारी ने बताया शो रूम में सभी ब्रांडेड जूते बेल्ट व चश्मे व डीओ उपलब्ध है पुर्व विधायक रूचि वीरा ने अब्दुल्लाह अंसारी को शुभकामनाएं व कारोबार में कामयाबी हासिल करने की प्रार्थना की ।

अब्दुल्लाह अंसारी मरहूम जकी़ असांरी के बेटे है जो वजूद पेपर के संपादक व समाजसेवी थे और अपनी खुशमिज़ाज़ी, दरियादिली व मेहमान मेहमान नवाज़ी से ज़िले भर में मशहूर थे उनकी पैठ ज़िले के हर गणमान्य लोगों में थी उनकी याद उन गणमान्य लोगों व अज़ीज़ दोस्तो के दिल से जुदा नही होती ।

उद्घाटन समारोह में केचेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी , सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, व्यापारी नेता मनोज कुच्छल, डॉक्टर नीरज चौधरी, डॉक्टर शबनम निज़ाम, ख़ुशनूद खाँ ,आक़िफ़ अन्सारी, हाजी राशिद ठेकेदार, मौहम्मद आसिफ, रज़ी उल हसन, अशोक आर्य, अहमद उर्फ बब्लू, रफी उल हसन , मौहम्मद शारिक, पुर्व सभासद वसीम भोला ,सभासद वसीक अहमद, सुदेश, पुर्व सभासद जमाल अख्तर अंसारी , सभासद सलीम, सपा नगर अध्य्क्ष महमूद कस्सार, शिराज़ रब्बानी, अखलाक पप्पू ,मुस्तफा ठेकेदार, पुर्व सभासद वकार अहमद, इसरार अंसारी, कफ़ील अहमद ,काज़ी सलीम काज़ी नफीस , मन्नान अंसारी ,सुहैल अख्तर मौहम्मद खालिद आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ़ बिजनौर एक्सप्रेस

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!