🔹बुढ़ापे में औलाद ने ठुकराया पुलिस अधीक्षक से लगाई मदद की गुहार, एसपी ने दिए जांच के आदेश,
Bijnor: धामपुर में बूढ़े मा बाप को बेटे ने घर से निकाल दिया था जिसके बाद बुजुर्ग बेटियों के घर रहने को मजबूर है, वहीं अब बूढ़े मा बाप ने बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह से मदद की गुहार लगायी है जिसके बाद एस पी ने जांच के आदेश कर दिए हैं,
दरअसल एसपी साहब रोजाना की तरह कार्यालय में जनशिकायतें सुन रहे थे इस दौरान एक बुजुर्ग पीड़िताआनंदी (75 वर्ष) अपने पति लक्ष्मण (77 वर्ष) निवासी ग्राम जग्गूपुरा थाना धामपुर क्षेत्र के असहाय हालत में प्रार्थना पत्र लेकर पहुँची,
जिसमे अपने 04 बच्चे बताते हुए कहा कि मेरा तथा 01 पुत्र व 03 पुत्रियां है । पुत्र व उसकी पुत्रवधु काफी समय से उनके साथ मारपीट करते है ओर हमे घर से भी निकाल दिया है
पुत्र व पुत्रवधु द्वारा प्रताड़ित किये जाने व मारपीट कर घर से निकाल दिये जाने पर वह अपनी पुत्रियों के पास रह रहें है जिसमे पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है
जिसमे एसपी धर्मवीर ने थाना प्रभारी धामपुर को निर्देशित किया कि उनके पुत्र को कड़ी फटकार लगाते हुये पुत्र धर्म का बोध कराते हुये इन्हे इनके घर में प्रवेश दिलाकर रहने व खाने पीने की व्यवस्था करायें ओर समय समय पर बुजुर्ग दंपत्ती की जानकारी कर इनका पूर्ण ध्यान रखें,
साथ ही उनको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति के दृष्टिगत प्रत्येक थाने में खुले महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी,
बूढ़े मा बाप को बेटे ने निकाला बेटियों के घर रहने को मजबूर बूढ़े मा बाप ने एसपी से लगाई गुहार एस पी ने दिए जांच के आदेश..आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
https://youtu.be/tNMl5ADale0
बिजनौर से रोहित कुमार की ये खास रिपोर्ट
©Bijnor Express