Bijnor Express

योगी सरकार के 4 वर्ष हुए पूरे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में बिजनौर रहा अव्वल

Uttar Pradesh: विकास से संबंधित लगभग 46 कार्यक्रमों में वर्तमान सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा देश में प्रथम/उत्कृष्ट स्थान प्राप्त, प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए “रिफार्म, परफाॅर्म तथा ट्रांसफाॅर्म“ सम्बन्धी कार्याें से प्रदेश का प्रत्येक नागरिक लाभान्वित- उ0प्र0 व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल

जिला बिजनौर में विकास योजनाओं को बहुत से क्षेत्रों में प्रदेश में प्रथम श्रेणी प्राप्त हुई है और अधिकतर योजनाओं में जिला द्वतीय एवं तृतीय श्रेणी तथा टाॅप 10 में शामिल, जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय जिले में हुए विकास कार्याें की विस्तृत जानकारी कराई उपलब्ध,

उ0प्र0 व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए प्रदेश को विकास की चरम प्रगति पर पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि विकास से संबंधित लगभग 46 कार्यक्रमों में वर्तमान सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा देश में प्रथम/उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया गया है

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए “रिफार्म, परफाॅर्म तथा ट्रांसफाॅर्म“ सम्बन्धी कार्याें से आमजन को अवगत कराए जाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में वर्तमान सरकार द्वारा स्थापित किए गए कीर्तिमानों से प्रदेश के नागरिकों को परिचित कराने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है।

मा0 प्रभारी मंत्री अशोक कुमार गोयल आज स्थानीय विकास भवन के परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित प्रदेश सरकार की 04 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित “विकास पुस्तिका“ का विमोचन करने के बाद अपने विचार प्रस्तुत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा केवल चार वर्षाें में विकास और जनसेवा के क्षेत्र में इतने कार्य किए हैं, जो विगत सरकार के पूरे कार्यकाल में नहीं हो सके। उन्होनंे कहा कि आज शहरों और गांवों में निर्धन व्यक्ति भी बिजली की उपलब्धता, गैस कनैक्शन, स्वास्थ्य लाभ, आवास सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त कर रहा है।

उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार “सबका साथ-सबका विकास“ के स्लोगन के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कटिबद्व है। सरकार द्वारा अपने चार वर्ष के शासनकाल में हर क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं और पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय विकास कार्यक्रमों एव जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सफल प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम नागरिकों के लिए बढ़ते रोजगार के अवसर, सुदृढ़ होती कानून व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, सड़क सुदृढ़ीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के लाभान्वित होना सत्य प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने जिला बिजनौर में वर्तमान सरकार के चार वर्षांे के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए विकास कार्यांे की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिजनौर में विकास योजनाओं को बहुत से क्षेत्रों में प्रदेश में प्रथम श्रेणी प्राप्त हुई है और अधिकतर योजनाओं में जिला द्वतीय एवं तृतीय श्रेणी में शामिल है।

उन्होंने कृषि क्षेत्र में कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि पारदर्शी किसान योजना के द्वारा 107528 कृषकों के खातो में 24.94 करोड रू0 की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजी गयी है। कृषि ऋण माफी योजना के अन्तर्गत 89515 कृषकों की 550.63 करोड धनराशि माफ की गयी तथा प्रधानमंत्री फसल वीमा योजना के द्वारा 2544 कृषको को लाभ दिया गया है, जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा कुल 352065 किसानो को 351.13 करोड रू0 देकर लाभान्वित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सडक निर्माण कार्य से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा विगत चार वर्षो में धनराशि रू0 6अरब 80 करोड व्यय कर सडकों तथा छोटे पुलों का निर्माण सम्पन्न किया गया तथा विभिन्न प्रकार के अवस्थापना सम्बन्धी कार्यो पर धनराशि रू0 1अरब 78करोड व्यय कर पी0एच0सी, कस्तूरबा गाॅधी बालिका छात्रावास, बस स्टेशन, सीड स्टोर, गौशाला व अन्य निर्माण कार्य कराये गये।

उन्होने बताया कि वर्तमान में रू0 6अरब, 31करोड की लागत के विभिन्न निर्माण कार्य निर्माणधीन है जिनमें सबसे प्रमुख कार्य रू0 02अरब, 45 करोड की लागत से राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण किया जाना है।

श्री पाण्डेय ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 578869 कार्ड धारकांे का ई-पोस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है, जो कुल लाभार्थियांे का 90 प्रतिशत है तथा उज्जवला योजना के अन्तर्गत 286436 परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन व चूल्हा उपलब्ध कराया गया है। वृद्वावस्था पेशन योजना के अन्तर्गत 53556 लाभार्थियों को 500 रूपये प्रति माह की दर से रू0 83.71 करोड रूपये तथा सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 3262 लाभार्थियों को 51000/- रू0 की दर से 14.37 करोड रू0 की धनराशि उपलब्ध करायी गयी।

अल्पसंख्यक जाति के 96736 छात्र/छात्राओं को रू0 47 करोड रूपये एवं पिछडावर्ग जाति के 90206 छात्र/छात्राओं को रू0 28 करोड रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत कुल 10381 बालिकाओं को 1.90 करोड की धनराशि से लाभान्वित किया गया। इसके अलावा दिव्यांगजन पेशन योजना के अन्तर्गत 16616 लाभार्थियो को 500 रूपये प्रति माह की दर से रू0 36.32 करोड रूपये की पेंशन वितरित की गयी।

कार्यक्रम के दौरान शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लाभार्थियों मा0 मुख्य अतिथि श्री आशोक कुमार गोयल, मा0 विधायकगणों एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र, टूल किट्स, आयुषमान कार्ड, गोल्डन कार्ड आदि वितरित किए गए तथा इस अवसर पर दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को ट्राईसाईकिलों का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन तथा गर्भवती महिला की गोद भराई भी की गई।
कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा उ0प्र0 व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल तथा अन्य अतिथिगणों को पुष्प एवं भगवद्गीता भेंट कर स्वागत किया गया तथा अन्य जन प्रतिनिधियों को मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह तथा अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्प प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्रीमती सूचि चैधरी एवं चांदपुर श्रीमती कमलेश सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, अन्य विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि के अलावा विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे



*M.ALI INFORMATION DEPTT. BIJNOR*

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!