Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने बिजनौर के सभी चीनी मिल प्रबन्धकों के साथ किया सभा आयोजन

गन्ना भुगतान में अनावश्यक रूप से विलम्ब करने पर जिला गन्ना अधिकारी को चीनी मिल बिजनौर, चांदपुर, बिलाई और धामपुर के मिल प्रबंधकों को नोटिस जारी करने के निर्देश, हर हालत में किसानों के हितों की सुरक्षा की जाएगी:- जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय


बिजनौर न्यूज:- जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने आज शाम 6ः00 बजे कलैक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में गन्ना भुगतान से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि गन्ना भुगतान में अनावश्यक रूप से विलम्ब करने पर चीनी मिल बिजनौर, चांदपुर, बिलाई और धामपुर के मिल प्रबंधकों को नोटिस जारी करें। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान में अनावश्यक रूप से विलम्ब अथवा लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी और हर हालत में किसानों के हितों की सुरक्षा की जाएगी।


समीक्षा के दौराऩ बिलाई चीनी मिल द्वारा वर्तमान तक कुल 24.72 प्रतिशत, बिजनौर 34.46, धामपुर 37.46 तथा चांदपुर चीनी मिल द्वारा 39.95 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है। उन्होंने संबंधित चीनी मिलों के प्रबंधकों को कड़े निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर किसानांे को उनके अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी के अलावा सभी चीनी मिलों के अधिकारी मौजूद थे।                         

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!