UP: पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम -1980) के तहत कार्रवाई की गई है लखनऊ के उर्दू अखबारों में संविधान विरोधी विज्ञापन छपवाने के आरोप में डॉ अयूब लखनऊ जेल में बंद हैं। आरोप है कि इस विज्ञापन में डॉ अय्यूब ने देश विरोधी और समाज को तोड़ने वाली बातें कही थीं।
उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। लखनऊ पुलिस ने बीते 1 अगस्त को पीस पार्टी के अध्यक्ष गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित उनके आवास पर छापेमारी कर हिरासत में लिया था।
डॉ अयूब के विवादित विज्ञापन छपवाने के मामले में लखनऊ पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट एक
दिन पहले ही सरकार को सौंपी थी।
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब नाटकीय घटनाक्रम में गिरफ्तार
बड़हलगंज के सर्जन व पीस पाट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ मु. अयूब को देर शाम आठ बजे सीओ गोला श्याम देव, कोतवाल राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ उनके आवास/जोहरा अस्पताल से हिरासत मे लेकर गोला चली गयी।
बताया जाता हैं कि एसटीएफ लखनऊ ने कि
सी मामले मे गोरखपुर कप्तान से सम्पर्क किया। उसके बाद बड़हलगंज पुलिस ने उन्हें हिरासत मे ले लिया।
यहां तक कि उन्हें आपरेशन थियेटर से यह कह कर बुलवाया गया कि सीओ की तबीयत खराब हैं। वह आनन फानन में डॉ अय्यूब बाहर आये तो उन्हें पूरी फोर्स हिरासत में ले लिया और कपड़ा बदलने के लिए चैम्बर मे ही कपड़ा मंगाया गया। स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही हैं।
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब को उनके आवास जोहरा अस्पताल बड़हलगंज, गोरखपुर से पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लिया था,