Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस की मदद से दुबई में स्थित भारतीय दूतावास पहूंची पीड़ित महिला,

Bijnor: अरब अमीरात के दुबई में फंसी बिजनौर के शहर नगीना की एक बहू ने बिजनौर एक्सप्रेस से मदद की गुहार लगायी थीं, यह महिला दिल्ली के ओखला जाकिर नगर से हैं और नगीना में इनकी सुसराल हैं,

हमारा हमेशा की तरह हमारा प्रयास है कि पीड़ित महिला सकुशल अपने घर वापस लौटे जिसके लिए हमनें जमीनी स्तर पर कोशिशें शूर कर दी थीं, और अब यह महिला दुबई में स्थित भारतीय दूतावास में मौजूद हैं, हम उम्मीद करतें है कि पीड़ित महिला सकुशल जल्द अपने घर पहूंचेगी, हमने अपने साथी जैयदू सब्बाग के जरिए किरतपुर निवासी आदिल चांद से सम्पर्क किया हैं जो पीड़ित महिला की मदद कर रहे हैं,

यह जानकारी हमारे साथी जैयदू सब्बाग को खुद दुबई में स्थित भारतीय दूतावास ने दी है, उन्होंने कहा है कि, The lady approached us in Consulate today and currently in our shelter. We will provide all possible assistance to her. लिंक नीचें मौजूद हैं,

जैसे ही यह जानकारी बिजनौर पहूंची तो जनपद के लोग हैरान रह गए क्योंकि बिजनौर की महिलाए दूसरे देशों में काम करने नहीं जातीं हैं, इसलिए यह खबर जनपद की मिडिया व आम लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है, और बिजनौर एक्सप्रेस के प्रयासों की जमकर सराहना की जा रही है, 😊🙏

ज्ञात हो कि पिछले दिनों धामपुर की एक महिला जिसका नाम शाहिन था और वह भी कुवैत में कुछ इसी तरह से फंस गई थी, हमारा सोभाग्य है कि वह भी बिजनौर एक्सप्रेस की मदद से अपने देश व धामपुर सकुशल वापिस लौटने में कामयाब हो गयीं थी,

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!