Bijnor Express

8 दिन से गिरा हुआ है पेड़ 11000 की लाइन के तारों पर रह है झूल, परेशान किसान ने लगाई वन विभाग से गुहार

बिजनौर की तहसील धामपुर के ग्राम सरकथल माधव के पास धामपुर नूरपुर रोड पर माता शेरावाली मंदिर के निकट एक आम का पेड़ लगभग 8 दिन से गिरा हुआ है उस पर आम भी लगे हुए हैं और वह बड़ा आलीशान पेड़ होने की वजह से 11000 की लाइन के तारों में भी झूल रहा है और खेत स्वामी ने भी वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई भी उसे कटवा कर हटाने को तैयार नहीं हैं!

बेचारा किसान अपनी ईमानदारी के कारण इधर-उधर घूम रहा है और पेड़ को हटाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से बार-बार कह रहा है लेकिन कोई भी कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है इस बाबत जब हमारे संवाददाता ने वन विभाग दरोगा धामपुर लख्मी चंद जी से फोन पर बात की तो उनका कहना है कि यह हमारी सीमा में नहीं आता तहसील चांदपुर की सीमा में आता है और हमारी सीमा 10 किलोमीटर के अंदर खत्म हो जाती है हमारे संवाददाता ने तहसील चांदपुर के वन विभाग दरोगा उपेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया मैं वहां पर घूम कर आया हूं और वह हमारे हल्के की सीमा में नहीं आता

अब देखना यह है जब यह पेड़ धामपुर नूरपुर रोड पर माता शेरावाली मंदिर के पास गिरा पड़ा है और बिजली की 11000 की लाइन में झूल रहा है तो फिर ना तो यह तहसील धामपुर के वन विभाग के अंडर में आता है और ना ही चांदपुर तहसील के वन विभाग के अंडर में आता है तो फिर यह किस विभाग के अंडर में आता है अगर कोई व्यक्ति इससे आम या लकड़ी तोड़ने चडृ गया तो वह बिजली के तारों से भी दुर्घटना ग्रस्त हो सकता है और कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है इसलिए वन विभाग के आला अधिकारियों को जल्द से जल्द पता लगा कर कि यह किस हल्के में आता है इसे उठाया जाए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो सके

8 दिन से गिरा हुआ है पेड़ 11000 की लाइन के तारों पर रह है झूल, परेशान किसान ने लगाई वन विभाग से गुहार।

धामपुर से हमारे संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर्ट ।

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!