Bijnor Express

बिजनौर में आये तूफान से हाईवे पर टूटे पेड़ों को हटाने के लिए खुद डटे हुए हैं दरोगा ओम शुक्ला

बिजनौर के चांदपुर क्षेत्र में रात्रि में भयंकर तेज आंधी तूफान आने से चांदपुर धनोरा हाईवे मार्ग पर कई जगह रोड के किनारे पेड़ टूट कर गिर जाने से रोड अवरूद्ध हो गया था रोड पर पेड़ गिरने कि खबर सुनते ही बमनपुरा चौकी प्रभारी तुरंत अपने पुलिस कर्मियों को साथ लेकर

उन्होंने खुद और उनकी टीम ने सड़क पर पडी मोटी मोटी शाखाओं को कुल्हाड़ी से काटकर रोड को खाली करवाया, और रोड पर यात्रियों का आवागमन शुरू कराया चौकी प्रभारी श्री ओम शुक्ला अपने पुलिसकर्मियों को साथ लेकर शुक्ला जी खुद अपने हाथों से पेड़ों को काटकर रास्ता क्लियर कराया अगर पेड़ रोड पर पड़े रहते तो दुर्घटना होने की पूरी संभावना थी।

भयंकर तूफान से हाईवे पर टूटे पेड़ों को खुद काटने के दरोगा ओम शुक्ला टीम के डटे।

चाँदपुर से हमारे संवाददाता आफ़ताब आलम की रिपोर्ट।

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!