Bijnor Express

नेहरू युवा केन्द्र बिजनौर भी गंगा को निर्मल व अवरिल बनाने के लिए आया आगे

▪️स्पेयर हेड टीम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

Bijnor: नेहरू युवा केन्द्र बिजनोर के तत्वावधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत सात दिवसीय स्पेयर हेड टीम प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार , जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल, वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार ने सँयुक्त रूप से माँ गंगा की तस्वीर पर पुष्पर्पित कर किया।

नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल ने सभी स्पेयरहेड सदस्यों को कार्यक्रम के सम्बंध में बताते हुए नमामि गंगे परियोजना की आयोजित गतिविधियों के सम्बंध में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार ने सभी प्रतिभागियों को गंगा नदी की स्वच्छता के सम्बन्ध में बताते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया व साथ ही युवा अपना सर्वागीण विकास कैसे करे इस सम्बंध में भी प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार ने उपस्थित सभी सदस्यों को गंगा तंत्र के बारे में बताते हुए गंगा के उद्गम स्थल से ओर अंतिम तक के सफर के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी व साथ ही गंगा नदी से जुड़ने वाली सहायक नदियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।

कार्यक्रम के राज्य प्रशिक्षक प्रशांत पाठक ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को गंगा नदी की स्वच्छता के सम्बंध में बताया व साथ ही हम समुदाय में लोगो को कैसे जागरूक करे व किस प्रकार हम लोगो के व्यवहार में परिवर्तन लाये जिससे सभी नमामि गंगे परियोजना से जुड़कर गंगा नदी को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे इसी क्रम में नेतृत्व कर्ता के गुणों व नेतृत्व कर्ता के कार्यों के सम्बंध में भी चर्चा परिचर्चा की।

कार्यक्रम में कृष्णा कालेज के समाज कार्य विभाग के छात्र छात्राओं व अन्य ग्रामीण युवा तथा गंगा सेवको ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में में समाज सेवी शुभम जाग्रवाल, स्वयंसेविका ज़ैनब मलिक, अमन राजपूत आदि का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम का सफल संचालन धर्मेंद्र राजपूत ने किया

नेहरू युवा केन्द्र बिजनौर ने गंगा को निर्मल व अवरिल बनाने के लिए स्पेयर हेड टीम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

बिजनौर से हमारे संवाददाता आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट।

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!