instagram follow
Ad

कोरोना …शैतान बन रहा हैं अब हैवान

कोरोना,
भले ही हो गया पुराना
पर,
अभी यहां से गया ना
इसलिए,
तुम भी बाहर जाना ना 

कोरोना,
घुसपेठिया शैतान
रफ्तार पर है अपनी
बन रहा ये अब हैवान
ले रहा लोगो की जान
पर,
इससे बिल्कुल घबराना ना
तुम भी बाहर जाना ना 

यू ट्यूब भी थक गया
जब बने खूब पकवान
क्या समझ रहे थे
आया है कोई मेहमान
पर,
होटलो का अभी खाना ना

खतरा सामने है भारी,
बने यह देश मे महामारी
इससे पहले समझाओं उनको
जो,
कह रहे मास्क लगाना ना
दूरी को बनाना ना,हाथ धोना ना,
सोचो,
ऐसे कैसे हारेगा कोरोना
तब,
बार बार पड़ेगा
लॉक डाउन लगाना
आओ,
संकल्प ले ,नियम करेंगे पालन
हमे ,
कोरोना को है हराना
इसलिए
तुम भी बाहर जाना ना
———————
—————अजय जैन,पत्रकार
           नजीबाबाद-9837907576

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें