Bijnor Express

instagram follow

वाहन चोरियां करने वाले चोरों के लिए नजीबाबाद पुलिस बनीं काल,

नजीबाबाद। स्थानीय पुलिस को बाइक चोर गिरोह पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की 9 गाड़िया भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया।


    आज दोपहर को एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने प्रेस वार्ता कर बाइक चोर गिरोह के पकड़े जाने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नजीबाबाद पुलिस नगीना रोड़ स्थित नहर पुलिया पर वाहन चैकिंग कर रही थी। तभी अचानक दो बाइको पर चार लोग आते दिखाई दिए। चैकिंग के दौरान वह लोग गाड़ी के कागज़ नही दिखा सके। पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए। पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो बाईक चोरी की होना बताया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नगीना रोड़ चड्ढा कलोनी स्थित एक खण्डर से 6 बाइक व एक स्कूटी भी बरामद की। चोरी की कुल 8 बाइक व 1 स्कूटी बरामद की गई। वहीं चोरों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए गए। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम संजीव उर्फ काली पुत्र रामचरण, सचिन उर्फ भोलू पुत्र शीशराम, संतराम पुत्र सोमदत्त नाई निवासीगण ग्राम हाजीपुर थाना कोतवाली देहात बिजनौर व अनिल पुत्र शीशराम निवासी ग्राम धमीरहेड़ी थाना नगीना जनपद बिजनौर बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बाइकों को चुराकर उनका सामान बेचने का काम करते हैं, पैसों को बराबर बराबर बांट लेते थे।

        पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा, उपनिरीक्षक प्रवीण तेवतिया, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक यशवीर सिंह मलिक,  का0 अमित सोलंकी, का0 अरविंद, का0 राजवीर राठी, का0 सुशील कुमार, का0 विकल कुमार आदि आदि शामिल रहे। प्रेस वार्ता में सीओ प्रवीण कुमार, थाना अध्यक्ष संजय शर्मा मौजूद रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!