🔹बिजनौर जिले में सोमवार को तीन और मिले कोरोना संक्रमित मरीज,
बिजनौर जनपद में कोरोना संक्रमण ने अपने वर्षगाँठ पर फिर से रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4468 हो गई है, इनमें से अब तक 4374 मरीजों ने बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता के बल पर कोरोना को हराया है, जबकि 65 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।
वर्तमान में सक्रिय उपचाराधीन मामले बढ़कर 42 पर पहुंच गए हैं 28 मार्च शनिवार को सबसे अधिक 14 मरीज जनपद से मिलें थे जिनमें से चार संक्रमित नजीबाबाद के वाहिद नगर से थे।
सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को नए मरीजों में अल्हैपुर ब्लॉक के गांव टपरौला, नूरप शामिल हैं। 1285 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आईं। जिले से अभी तक कुल तीन लाख 89 हजार 920 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से कुल तीन लाख 89 हजार 109 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। वर्तमान में 811 जांच रिपोर्ट लंबित हैं।
बिजनौर एक्सप्रेस की ये खास रिपोर्ट