जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली में दिनांक 29.03.2021 की शाम लगभग 06.30 बजे थाना ककरौली थाना प्रभारी जटवाडा के पास गश्त में मामूर थे तभी अचानक पुलिस टीम ने देखा कि एक व्यक्ति आत्महत्या करने के ईरादे से नहर में कूद गया। जिसे देखकर गाडी में बैठे कांस्टेबल 661 सुनील कुमार ने गाडी को रुकवाकर तत्काल नहर में छलांग लगा दी और उस व्यक्ति को बचाया।
व्यक्ति से पूछताछ के बाद ज्ञात हुआ कि रईस पुत्र स्व0 फहीम निवासी ग्राम खुजेड़ा थाना ककरौली उम्र लगभग 40 वर्ष है, उसने आत्महत्या करने का कारण पारिवारिक समस्या होना बताया। थाना प्रभारी ककरौली ने रहीश के गांव में जाकर गांव के प्रधान व अन्य लोगो को बुलाकर रहीश के घर वालो को समझाया व पारिवारिक परेशानी का निवारण करने के लिए कहा जिस पर घर वाले सहमत हुए और रईस को घर ले गये।
रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ बिजनौर एक्सप्रेस