Bijnor Express

नजीबाबाद क्षेत्र में चायनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ़ प्रशासन ने चलाया सघन चैकिंग अभियान

🔹बिजनौर एक्सप्रेस पर प्रमुखता से खबर दिखाएं जाने के बाद नजीबाबाद वह साहनपुर में चला अभियान,

Najibabad: बिजनौर एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर, क्षेत्रीय नागरिकों ने नजीबाबाद उपजिलाधिकारी को चाइनीज मांझे पर सख़्ती के साथ प्रतिबंध लगाने के लिए दिया ज्ञापन, वहीं नजीबाबाद प्रशासन ने छापेमारी कर कई दुकानों को सील कर दिया हैं,

आप को बता दें कि कल नजीबाबाद तहसील के सामनेवाले फ्लाईओवर पर एक बाईक सवार चायनीज मांझे की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था, बेहद खतरनाक होने के बावजूद चाइनीज मांझा खुलेआम बाजारों में बिक रहा है।

जैसा कि आप जानते है कि चाइनीज मांझे में शीशे की परत के साथ केमिकल लगाया जाता है जो इंसानी जिंदगी के साथ ही पक्षियों के लिए भी बड़ा खतरा है। चाइनीज मांझा खींचता है टूटता नहीं, इस कारण इसकी चपेट में बाइक सवार आ जाते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। यह मांझा शरीर के किसी भी भाग को छू जाए तो अंदर तक घुस कर लहूलुहान कर देता है,

वहीं ADG Zone Bareilly ने भी बिजनौर एक्सप्रेस की खबर को री ट्विट करतें हुए डीआईजी मुरादाबाद और बिजनौर पुलिस को संज्ञान लेने के आदेश दिए हैं,

वहीं नजीबाबाद से स्टे नगर पंचायत साहनपुर में पुलिस ने चलाया चाईनीज मांझे के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान दुकानदारों में मचा हड़कंप, आपको बता दें बीते दिन नजीबाबाद के फ्लाईओवर पर अलीपुरा निवासी एक व्यक्ति की चाइनीज मांझे से गर्दन बुरी तरह जुलझ गयी थी जिसकी वजह से एसडीएम नजीबाबाद ने आज अधिवक्ताओं द्वारा ज्ञापन देने पर पुलिस प्रशासन को जाँच के सख्त आदेश दिए थे।

किसी भी सूरत में चाइनीज मांझा नहीं बिकना चाहिए। इसी को देखते हुए आज सहानपुर पुलिस चौकी प्रभारी जनप्रिय गौर के निर्देश पर सहानपुर में चलाया सघन अभियान चाइनीज मांझे की दूकानों पर छापेमारी की गई और वहां ना तो मांजा मिला और ना ही पतंग सभी लोग अपनी दुकानें बंद कर कर फरार हो चुके थे,

दरअसल साहनपुर नगर स्थित संस्था एंटीकरप्सन ब्यूरो ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया था कि साहनपुर में भी चाईनीज मांझे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है अप्रिय घटना को रोकने के लिए साहनपुर में भी चैकिंग अभियान च जाना चाहिए

बिजनौर एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर, क्षेत्रीय नागरिकों ने नजीबाबाद उपजिलाधिकारी को चाइनीज मांझे पर सख़्ती के साथ प्रतिबंध लगाने के लिए दिया ज्ञापन.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

https://youtu.be/L5AfY_OLhZs

नजीबाबाद से अल्ताफ रजा और साहनपुर से नसीम अहमद की यह खास रिपोर्ट,



©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!