जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन तथा “मिशन शक्ति“ अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा “हक़ की बात-जिलाधिकारी के साथ“ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने आगामी 24 फरवरी,21 को शाम 07ः30 बजे से 8ः30 बजे तक यौन हिंसा, कन्या भू्रण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक हिंसा, लैंगिक असमानता तथा दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में संरक्षण, सरुक्षा तंत्र, सुझाावों एवं सहायताओं के लिए न्यूनतम 01 घन्टे के पारस्परिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि जनसामान्य को उपरोक्त विषय से संबंधित समस्याओ ंका निस्तारण एवं सुझाव उपलब्ध कराए जा सकें।
उन्होंने जिले के सभी बाशिन्दों का आहवान किया है कि जो व्यक्ति भी उनसे अर्थात जिलाधिकारी, बिजनौर से संवाद स्थापित करना चाहता है, वह आगामी 24 फरवरी,21 को सायं 07ः30 बजे से 8ः30 बजे तक मीटिंग लिंक 07ः30 बजे से 8ः30 बजे तक https://meet.google.com/smy-ytxh-sqd पर क्लिक कर संवाद स्थापित कर सकता है।
बिजनौर से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट