Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन्न पर विजय प्राप्त करने वाली छात्राओं को जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय द्वारा किया गया सम्मानित ।

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने आज आज शाम 4ः00 बजे मिशन शक्ति के अन्तर्गत बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय एथलेटिक्स, बालीबाल, दौड़, लाॅग जम्प, बैडमिन्टन प्रतियोगिता-2021 में प्रतिभाग करने वाली प्रथम, द्वतीय एंव तृतीय श्रेणी प्राप्त विजेयता छात्राआंे को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय कुमार यादव, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि सुनील कुमार सागर सहित अन्य अधिकारी एवं खेल विभाग के कौच मौजूद थे।

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने उपस्थित छात्राओं एवं उनके प्रशिक्षकगणों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में सफलता तीन सिद्वांतों के साथ प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर, स्वास्थ मस्तिष्क और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है, लेकिन इसके साथ सकारात्मक रूप से लगन, महनत और धैर्य की अनिवार्यता जरूरी है। उन्होंने कहा कि शाररीक शक्ति व्यायाम से, बौद्विक शक्ति ज्ञान से और आत्मविश्वास मेहनत और लगन से प्राप्त हो सकता है। उन्होंने कहा इन गुणों से सुशोभित कोई भी व्यक्ति बिना लिंग, वर्ग, सम्प्रदाय के भेदभाव के विकास और उन्नति की चरम सीमा पर पहुंच सकता है।

उन्होंने सभी छात्राओं के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पूरे लगन और आत्म विश्वास के साथ शारीरिक और बौद्विक शक्ति उपार्जन करने और आत्मविश्वास एवं सुचरित्र के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षकगणों को जिलाधिकारी श्री पाण्डेय द्वारा खेल किट उपलब्ध करा कर सम्मानित किया गया। कार्याक्रम का संचानल प्रशिक्षक राजेन्द्र सौलंकी द्वारा किया गया।

बिजनौर से आक़िफ़ अंसारी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!