बिजनौर कोतवाली देहात के गांव के दबंग युवक द्रारा जंगल मे लकड़ी चुगने गईं, अनुसूचित जाति की दस वर्षीय बालिक से बलत्कार का असफल प्रयास, दबंगो द्रारा मुकदमा लिखाने पर जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कि कार्यवाई की मांग,
आप को बता दें कि थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महेश्वरी जट निवासी छुटवा की 10 वर्षीय पुत्री पायल सूरजमल के बाग से लकड़ी चुने गई थी तभी गांव के अपराधी किस्म का युवक नरेंद्र पायल को बहला फुसलाकर भूरे के गन्ने के खेत में ले गया, और पायल को बुरी नियत से पकड़ कर उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया,
जिससे उसकी चीख़ निकल गई ,वह उनसे छुट कर घर भाग गई और परिवार वालों को घटना से अवगत कराया पीछे पीछे नरेंद्र नरेंद्र, मुन्नू मुन्नू की पत्नी बीना, नरेंद्र का चचेरा भाई धर्मेंद्र लड़की के घर आकर गाली-गलौज की और जाति सूचक शब्द कहने लगे और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी
पायल की माता गीता देवी ने मुलजिमो पर आरोप लगाया है कि वह मेरे पति और बेटे को शराब पिलाकर फैसले का दबाव बना रहे हैं गीता देवी ने पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह से प्रार्थना देकर मुल्जिमो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है,
बिजनौर से आकिफ अंसारी की रिपोर्ट