Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

उन्नाव में घास लेने गयी तीन दलित लड़कियां बेहोशी की हालत में रुपट्टे से बंधी मिलीं, दो की मौत तीसरी की हालत गम्भीर

🔹इनमें दो सगी बहनें और एक चचेरी बहन बताई जा रही है.

🔹तीसरी युवती इलाज़ के लिए कानपूर के एम्स में भर्ती ट्विटर पर ट्रेंड तत्काल एम्स दिल्ली इलाज के लिए शिफ्ट करें, योगी सरकार,

Unnao: वहीं उन्नाव के पुलिस अधीक्षक सुरेशराव कुलकर्णी ने BBC को बताया है कि यह असोहा थाना क्षेत्र का मामला है. तीन लड़कियां अपने ही खेत में बेहोशी की हालत में मिली थीं, और तीनों के हाथ बंधे हुए थे. उन्हें अस्पताल में भेजा गया था जहां दो युवतियों की मौत हो गई है. एक का इलाज चल रहा है.

उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शूरूआती जांच में यही बात सामने आई है कि तीनों लड़कियां खेत में घास काटने गई थीं. ज़हर देने की बात सामने आई है. घटनास्थल पर झाग इत्यादि भी मिला है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बबुरहा गांव की तीन लड़कियां बुधवार दोपहर मवेशियों के लिए चारा लेने खेत में गई थीं लेकिन जब देर शाम तक वो नहीं लौटीं तो उनकी तलाश की गई. तीनों ही युवतियां गांव के ही खेत में बेहोशी की अवस्था में मिलीं तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

स्थानीय पत्रकार रवि ने बताया है कि उन्नाव के ज़िला अस्पताल पुरुष के सीएमएस डॉक्टर बीबी भट्ट ने पुष्टि की है कि जो एक लड़की जीवित बची है उसकी हालत बेहद गंभीर है.

डॉक्टर भट्ट ने बताया कि जब लड़की को अस्पताल लाया गया तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था और ऐसा लग रहा है कि कीटाणुनाशक खाने के बाद यह हुआ है.

पुलिस इस बात की तफ़्तीश कर रही है कि लड़कियों ने किन परिस्थितियों में ज़हरीला पदार्थ खाया है या फिर उन्हें किसी ने ज़हर दिया है.

पुलिस अधीक्षक कुलकर्णी के मुताबिक, हर पहलू की जांच की जा रही है. घटना के तुरंत बाद उन्नाव के डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी मौक़े पर पहुंच गए. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है.

साभार BBC news

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!