🔹दिल्ली में चल रहे किसान महा आंदोलन में बिजनौर के लोगों ने संभाल रखी है आई टी सैल की कमान,
New Delhi: तो वहीं कुटुम्ब ऐप्प पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले रिकार्ड तोड़ सदस्य बनने का रिकार्ड बिजनौर के चौधरी अंकित सिंह के नाम रहा जो भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष (युवा) चौधरी दिगम्बर सिंह का मार्ग दर्शन प्राप्त कर संगठन के लिये कार्य कर रहे है
किसानो को हमेशा चिंता रहती थी कि किसानों की कोई आई टी सेल नही है आज किसानो के बालक इस काम को मजबूती से कमान सम्भाले हुए हैं कुटुंब एप के माध्यम से चौधरी अंकित सिंह ने बताया कि सरकार के पास मीडिया हैं आई टी सेल हैं तो उन के झूट का पर्दाफाश कर किसानो की आवाज मिलकर उठा रहे हैं
हालांकि किसानो कि इस सेल के पास कोई ‘वॉर रूम’ नहीं है ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके अधिकतर सदस्य घर से ही काम कर रहे हैं जबकि कुछ आंदोलनस्थल से काम कर रहे हैं
दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर बिजनौर का आईटी सेल नजर रखे हुए है बिजनौर में शामिल करीब 10 लोगों के पास इसकी कमान है बिजनौर आई टी सैल के कार्यकर्ता 24 घंटे एक्टिव रहते है और इसमें सैकडों ऑनलाइन व ऑफलाइन वॉलंटियर्स हैं
बिजनौर आई टी सैल लोग आंदोलन को लेकर फैलाई जाने वाली अफवाहों और फर्जी खबरों से ही निपटने के साथ ऑनलाइन डिस्कशंस की निगरानी भी करते हैं। सेल ने भारतीय किसान युनियन के नाम से टि्वटर फेसबुक इंस्टाग्राम स्नैपचैट यूट्यूब और कुटुंब एप पर अपने हैंडल और अकाउंट बनाएं हैं चौधरी अंकित सिंह द्वारा कुटुंब एप बनाए जाने के कुछ ही दिनों के भीतर लाखों लोगों तक अपनी पहुंच बना रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगम्बर सिंह द्वारा गठित
बिजनौर आई टी सेल संभालने वाले बिजनौर के वालिटियर्स किसान आंदोलन को लेकर ऑनलाइन फैलाई जा रही गलत जानकारियों से निपटने के लिए तैय्यार रहते है
बिजनौर आई टी सैल आज इस नतीजे पर पहुच चुका है कि इंटरनेट पर फैल रही गलत सूचनाओं का मुकाबला कर आंदोलन कि छवि को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले झूट फैलाने वालो को बेनकाब बखूबी किया जा रहा है
आई टी सैल वॉलंटियर्स का काम होता है दिन के भाषणों को रिकॉर्ड करना सुबह सवेरे दिन का एजेंडा तय होता है जिसमें किस चीज पर भाषण होगा यह तय होता है एक्टिव वॉलंटियर्स तकनीक से जुड़ा काम भी देखते हैं जो कि इवेंट की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के पीछे होता है
आई टी सेल के सदस्य अपने स्तर से अपने संसाधन इस्तेमाल करते हैं वॉलंटियर्स यह सब इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वह भी किसान हैं और वह इस आंदोलन को अफवाहों व गलत जानकारी के आधार पर कमजोर नहीं होने दे सकते।
आई टी सेल के सदस्य अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाते हैं जहां वे आंदोलन में जो कुछ पूरे दिन में होता है उसका अपडेट देते हैं अपडेट्स जिन तस्वीरों या रूप में होते हैं, उनमें पोस्टर भी होते हैं इसके अलावा उन विवादित वीडियो और पोस्ट का सामना करने पर चर्चा करते हैं जो उनके आंदोलन की छवि खराब करना चाहते हैं।
Bijnor Express exclusive report by tayyab Ali,,