पहाड़ से भागकर लाई नाबालिक युवती नजीबाबाद से हुई बरामद दो युवक गिरफ्तार

टिहरी से भागकर लाई नाबालिक युवती को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद। सलमान व शान मालिक गिरफ्तार। एक स्थानीय युवक राकेश भट्ट को भी किया गिरफ्तार। बीती दिनों टिहरी में हुआ सांप्रदायिक बवाल।पुलिस की मौजूदगी में अल्पसंख्यक समुदाय की बंद दुकानों को बनाया गया था निशाना व लगाए गए थे आपत्तिजनक नारे

आप को बता दे कि 29 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड के टिहरी जिले के कीर्तिनगर में फिर सांप्रदायिक बवाल हुआ. आरोप था कि एक नाबालिग बच्ची गायब हो गयी है. आरोप था कि कीर्तिनगर में यूपी के बिजनौर निवासी  नाई का काम करने वाले दूसरे धर्म के युवक ने बच्ची को भगा दिया है यह उत्तराखंड में आए दिन का घटनाक्रम बनता था जा रहा है कि एक मुट्ठी भर भीड़ किसी ना किसी बहाने सांप्रदायिक बवाल करती रहती है.

लेकिन कीर्तिनगर का मामला इस मायने में अलग था क्यूंकि इसमें बच्ची के लापता होने के पहले दिन यानि 28 अक्टूबर को भी बवाल हुआ था और आरोप लगाया गया था कि बच्ची का धर्मांतरण करने की कोशिश की जा रही है. इस पहलू की सत्यता की गहनता से जांच की आवश्यकता है. 

इस मामले में कीर्तिनगर पुलिस द्वारा एफ़आईआर भी दर्ज की गयी थी. उसके बाद बच्ची का गायब हो जाना, चौंकाने वाली बात थी बहरहाल बच्ची के गायब होने की खबर फैलते ही सांप्रदायिक नारे लगाती एक भीड़ कीर्तिनगर की सड़कों पर उतर आई और अल्पसंख्यक समुदाय की बंद दुकानों को निशाना बनाना शुरू किया गया. कुछ फलों की ठेलियां पलटी गयी, क्रेटें सड़क पर फेंकी गयी और बंद दुकानों पर लगे साइनबोर्ड उखाड़ कर फेंके गए. यह विचित्र बात है कि ऐसे होने के दौरान पुलिस लगातार भीड़ के साथ मौजूद थी. कहीं पर भी भीड़ को पुलिस ने उत्पात करने से रोकने की कोशिश नहीं की

बरहाल पुलिस ने कीर्तिनगर के प्रकरण में बच्ची को नजीबाबाद से बरामद कर लिया और सलमान व शान मालिक को गिरफ्तार कर लिया इस प्रकरण में पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति राकेश भट्ट को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने बच्ची को भगाने में मदद की। सीसीटीवी के आधार पर राकेश भट्ट (उम्र 32 साल) ग्राम घिल्डियाल गांव थाना कीर्तिनगर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक आरोपी मोहसिन फरार है.

एएसपी ने बताया कि धर्म परिवर्तन और छेड़खानी के आरोप में सलमान उर्फ इशान (उम्र 23 वर्ष) पुत्र अमीरुद्दीन, ग्राम अकबरपुरा चौगांवा, थाना नजीबाबाद, बिजनौर उत्तर प्रदेश और इमरान उर्फ शान मलिक (उम्र 24 वर्ष) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम मोअज्जमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को बुधवार देर रात्रि नजीबाबाद से गिरफ्तार किया गया है.

कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी देवराज शर्माने बताया कि नाबालिग द्वारा इंस्टाग्राम में आमिन मिर्जा नाम से आईडी बनाई गयी थी. जिसके बाद मुख्य आरोपी सलमान के साथ नाबालिग की दोस्ती हुई. बताया कि दोनों के बीच करीब सात माह से बातचीत चल रही थी बीते मंगलवार को कीर्तिनगर में हुए बवाल के आरोपियों को पकड़ने के बाद मामला शांत हो गया है. बुधवार को बाजार विशेष समुदाय की दुकानों को छोड़कर पूर्ण रूप से खुला रहा. कीर्तिनगर की दुकानें पूर्ण रूप से खुली रहीं. गुरुवार को भी बाजार खुला रहा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

admin

Recent Posts

बिजनौर में सपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह से माफ़ी वह इस्तीफ़े की मांग की

बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…

11 hours ago

नजीबाबाद सेंट मेरिस अस्पताल में क्रिसमस के मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं पर 23 से 31 दिसम्बर तक छूट

सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…

12 hours ago

बिजनौर के शेरकोट में दुआ के बाद सकुशल सम्पन्न हुआ दो दिवसीय तबलीगी इज्तमा

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…

12 hours ago

बिजनौर के शेरकोट में दो दिवसीय तबलीगी इज्तमा शूरू खिदमत मे जुटे हजारों लोग

🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…

1 day ago

बिजनौर में दो पक्षों के झगड़े में चली गोली झगड़ा देख रही महिला के सीने पर लगी गोली मौके पर हुई मौत

बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…

2 days ago

आज़ाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी बने खुर्शीद मंसूरी, कहा योगी वोट के लिए फैला रहे है नफरती एजेंडा

बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…

2 days ago