Bijnor Express

पहाड़ से भागकर लाई नाबालिक युवती
नजीबाबाद से हुई बरामद दो युवक गिरफ्तार

टिहरी से भागकर लाई नाबालिक युवती को पुलिस ने नजीबाबाद से किया बरामद। सलमान व शान मालिक गिरफ्तार। एक स्थानीय युवक राकेश भट्ट को भी किया गिरफ्तार। बीती दिनों टिहरी में हुआ सांप्रदायिक बवाल।पुलिस की मौजूदगी में अल्पसंख्यक समुदाय की बंद दुकानों को बनाया गया था निशाना व लगाए गए थे आपत्तिजनक नारे

आप को बता दे कि 29 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड के टिहरी जिले के कीर्तिनगर में फिर सांप्रदायिक बवाल हुआ. आरोप था कि एक नाबालिग बच्ची गायब हो गयी है. आरोप था कि कीर्तिनगर में यूपी के बिजनौर निवासी  नाई का काम करने वाले दूसरे धर्म के युवक ने बच्ची को भगा दिया है यह उत्तराखंड में आए दिन का घटनाक्रम बनता था जा रहा है कि एक मुट्ठी भर भीड़ किसी ना किसी बहाने सांप्रदायिक बवाल करती रहती है.

लेकिन कीर्तिनगर का मामला इस मायने में अलग था क्यूंकि इसमें बच्ची के लापता होने के पहले दिन यानि 28 अक्टूबर को भी बवाल हुआ था और आरोप लगाया गया था कि बच्ची का धर्मांतरण करने की कोशिश की जा रही है. इस पहलू की सत्यता की गहनता से जांच की आवश्यकता है. 

इस मामले में कीर्तिनगर पुलिस द्वारा एफ़आईआर भी दर्ज की गयी थी. उसके बाद बच्ची का गायब हो जाना, चौंकाने वाली बात थी बहरहाल बच्ची के गायब होने की खबर फैलते ही सांप्रदायिक नारे लगाती एक भीड़ कीर्तिनगर की सड़कों पर उतर आई और अल्पसंख्यक समुदाय की बंद दुकानों को निशाना बनाना शुरू किया गया. कुछ फलों की ठेलियां पलटी गयी, क्रेटें सड़क पर फेंकी गयी और बंद दुकानों पर लगे साइनबोर्ड उखाड़ कर फेंके गए. यह विचित्र बात है कि ऐसे होने के दौरान पुलिस लगातार भीड़ के साथ मौजूद थी. कहीं पर भी भीड़ को पुलिस ने उत्पात करने से रोकने की कोशिश नहीं की

बरहाल पुलिस ने कीर्तिनगर के प्रकरण में बच्ची को नजीबाबाद से बरामद कर लिया और सलमान व शान मालिक को गिरफ्तार कर लिया इस प्रकरण में पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति राकेश भट्ट को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने बच्ची को भगाने में मदद की। सीसीटीवी के आधार पर राकेश भट्ट (उम्र 32 साल) ग्राम घिल्डियाल गांव थाना कीर्तिनगर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक आरोपी मोहसिन फरार है.

एएसपी ने बताया कि धर्म परिवर्तन और छेड़खानी के आरोप में सलमान उर्फ इशान (उम्र 23 वर्ष) पुत्र अमीरुद्दीन, ग्राम अकबरपुरा चौगांवा, थाना नजीबाबाद, बिजनौर उत्तर प्रदेश और इमरान उर्फ शान मलिक (उम्र 24 वर्ष) पुत्र मोहम्मद उमर निवासी ग्राम मोअज्जमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को बुधवार देर रात्रि नजीबाबाद से गिरफ्तार किया गया है.

कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी देवराज शर्माने बताया कि नाबालिग द्वारा इंस्टाग्राम में आमिन मिर्जा नाम से आईडी बनाई गयी थी. जिसके बाद मुख्य आरोपी सलमान के साथ नाबालिग की दोस्ती हुई. बताया कि दोनों के बीच करीब सात माह से बातचीत चल रही थी बीते मंगलवार को कीर्तिनगर में हुए बवाल के आरोपियों को पकड़ने के बाद मामला शांत हो गया है. बुधवार को बाजार विशेष समुदाय की दुकानों को छोड़कर पूर्ण रूप से खुला रहा. कीर्तिनगर की दुकानें पूर्ण रूप से खुली रहीं. गुरुवार को भी बाजार खुला रहा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!