▪️शेरकोट में मज़ार तोड़ने के आरोपी व बीमार कमाल की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
बिजनौर के शेरकोट मे भाई की मौत से डिप्रेशन के मरीज़ व मज़ार तोड़ फोड़ के मुख्य आरोपी कमाल की उपचार के दौरान मौत हो गई मिर्गी के दौरे आने की वजह से 8 दिसंबर को जेल के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे मेरठ रेफर कराया गया था। कमाल की मौत से परिवार वालो मे कोहराम मच गया
आप को बता दे 25 जुलाई को आरोपी को शेरकोट में भगवा पगड़ी बांधकर मजार में तोड़फोड़ करने के आरोप में जेल भेजा गया था। जिस पर बाद में एनएसए के तहत भी कार्रवाई गई। बताया गया कि उसे मिर्गी के दौरे उठते थे। 2 दिनों तक जिला कारागार के अस्पताल में रखने के बाद भी आराम नहीं हुआ तो जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए कमाल को मेरठ रेफर कर दिया था।
आपको बता बीते महीने बिजनौर के शेरकोट थाना 25 जुलाई को तीन मजारो में दो लोगों ने तोड़फोड़ कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि दो सगे भाई आदिल व कमाल ने भगवा पगड़ी पहनकर सैकड़ों साल पुरानी दरगाह में तोड़ फोड़ की थी। इनमें भूरे शाह बाबा, जलालशाह बाबा व क़ुतुब शाह की मज़ार को दोनों ने टार्गेट करते हुए तोड़ा था व मज़ार पर चढ़ी सभी चादरों को आग लगा दी थी।
वही इस मामले में जेल अधीक्षक अदिति श्रीवास्तव का कहना है कि बीमारी के चलते कमाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से 4 दिन पहले उसको मेरठ रेफर कर दिया गया था आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार अहमद धामपुर
©Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…