Bijnor Express

भगवा पगड़ी पहन तोड़ी थी मज़ार व जलाई थी चादर, जेल में बीमारी के चलते हुई मौत

▪️शेरकोट में मज़ार तोड़ने के आरोपी व बीमार कमाल की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

बिजनौर के शेरकोट मे भाई की मौत से डिप्रेशन के मरीज़ व मज़ार तोड़ फोड़ के मुख्य आरोपी कमाल की उपचार के दौरान मौत हो गई मिर्गी के दौरे आने की वजह से 8 दिसंबर को जेल के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे मेरठ रेफर कराया गया था। कमाल की मौत से परिवार वालो मे कोहराम मच गया

आप को बता दे 25 जुलाई को आरोपी को शेरकोट में भगवा पगड़ी बांधकर मजार में तोड़फोड़ करने के आरोप में जेल भेजा गया था। जिस पर बाद में एनएसए के तहत भी कार्रवाई गई। बताया गया कि उसे मिर्गी के दौरे उठते थे। 2 दिनों तक जिला कारागार के अस्पताल में रखने के बाद भी आराम नहीं हुआ तो जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए कमाल को मेरठ रेफर कर दिया था।

आपको बता बीते महीने बिजनौर के शेरकोट थाना 25 जुलाई को तीन मजारो में दो लोगों ने तोड़फोड़ कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि दो सगे भाई आदिल व कमाल ने भगवा पगड़ी पहनकर सैकड़ों साल पुरानी दरगाह में तोड़ फोड़ की थी। इनमें भूरे शाह बाबा, जलालशाह बाबा व क़ुतुब शाह की मज़ार को दोनों ने टार्गेट करते हुए तोड़ा था व मज़ार पर चढ़ी सभी चादरों को आग लगा दी थी।

वही इस मामले में जेल अधीक्षक अदिति श्रीवास्तव का कहना है कि बीमारी के चलते कमाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से 4 दिन पहले उसको मेरठ रेफर कर दिया गया था आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शेरकोट में मज़ार तोड़ने के आरोपी व बीमार कमाल की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ संवाददाता इसरार अहमद धामपुर

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!