◾उपजिलाधिकारी सदर व नायब तहसीलदार द्वारा रंगे हाथ पकड़े गए
◾एक जेसीबी और 02 डंपर प्लेसर पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपे
उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक और नायब तहसीलदार द्वारा कल देर रात ग्राम जलालपुर काजी में मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और 02 डंपर प्लेसर रंगे हाथ पकड़े और पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपे
उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा कल देर रात्रि अवैध खनन पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से ग्राम जलालपुर क़ाज़ी में मिट्टी का अवैध खनन करते हुए मौक़े पर एक जेसीबी तथा 02 डम्पर प्लेसर को रगें हाथों पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही अमल में जाएंगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख़्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जब्त की गई एक जेसीबी तथा दोनों डम्पर प्लेसर को पुलिस के सुपुर्द करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
इस अवसर उनके साथ नायब तहसीलदार अजय कुमार तथा अन्य स्टाफ के लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट : आसिम जलालाबादी