Bijnor Express

बिजनौर अस्थाई जेल से फरार चल रहे 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

◾ बदमाश स्वाट टीम व पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार ।

◾एक तमंचा और खोखा भी बरामद ।

कोतवाली देहात थाना पुलिस की टीम ने कुछ दिनों पहले जेल से भागे कैदियों में से एक कैदी को एक तमंचे व एक कारतूस का खोखा व एक जिंदा कारतूस के साथ मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया ।

गौरतलब है कि जिला बिजनौर की अस्थाई जेल से कुछ दिन पहले 4 कैदी फरार हो गए थे जिनमें से एक कैदी कोतवाली देहात का निवासी था फरारी के बाद प्रसासन द्वारा इस अपराधी पर 25 हज़ार का इनाम भी रखा था रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर सिकंदरपुर के जंगल मे भटे के समीप पुलिस ने जाल बिछाया पुलिस को देखकर अपराधी फरमान ने पुलिस की टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोसिस की लेकिन पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के बाद उसे तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार अजादार हुसैन जैदी ,स्वाट टीम प्रभारी मनोज कुमार परमार आकाश धामा इत्यादि की अहम भूमिका रही ,अब तक फरार 4 अपराधियो में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है

रिपोर्ट रोहित कुमार/कोतवाली देहात

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!