Bijnor Express

instagram follow

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉ कफील खान पर से NSA हटाकर तुरंत रिहाई के आदेश दिए

▪️इलाहाबाद हाईकोर्ट ने NSA के तहत डॉक्टर कफील को हिरासत में लेने और उसे बढ़ाए जाने को गैरकानूनी करार दिया.

▪️डॉ कफील खान का भाषण घृणा या हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है, यह राष्ट्रीय एकता और नागरिकों के बीच एकता का आह्वान करता है

इलाहाबाद HC जजमेंट पढ़ें,लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉक्टर कफील खान (Dr Kafeel Khan) को तुरंत रिहा करने के आदेश दिए हैं. गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता और बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान को CAA, NRC और NPR के विरोध के दौरान अलीगढ़ विश्वविद्यालय में 13 दिसंबर 2019 को कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था,

इस मामले में डॉक्टर कफ़ील को ज़मानत फ़रवरी माह में ही मिल गई थी लेकिन उनके ऊपर NSA लगा दिया गया था जिसके चलते उनकी रिहाई नही हुई लेकिन कोर्ट ने NSA के तहत डॉक्टर कफील को हिरासत में लेने और हिरासत की अवधि को बढ़ाए जाने को गैरकानूनी करार दिया,

उत्तर प्रदेश: बता दें कि डॉक्टर कफ़ील सीएए आंदोलन के दौरान से जेल में बंद हैं, उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था डॉक्टर कफ़ील पर (NSA) रासुका लगाया हुआ है, डॉ कफ़ील की रिहाई के लिए उनके परिवार समेत कई समाजिक संगठनों और विपक्षी दलों ने भी मांग की हैं, हाल ही में देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी इलाहबाद हाईकोर्ट को डॉ०कफील मामले में निस्तारण के लिए 15 दिनों का समय दिया था,उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी डॉक्टर कफ़ील ख़ान को रिहा करने के लिये आंदोलन करने का एलान किया है.

कांग्रेस की स्टार नेता प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस होनाहार डॉक्टर को रिहा करने की मांग की थी, वहीं रिहाई के अब प्रियंका गांधी ने खुशी जताई है,

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने भी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर डॉक्टर कफ़ील ख़ान को रिहा करने की मांग की है। राष्ट्रपति को लिखे गए पत्र में संजय सिंह ने कहा कि कोरोना के संकटकाल के दौर में डॉक्टरों की देश को बहुत जरूरत है। ऐसे में नेक डॉक्टर को जेल में बंद करके सरकार एक प्रकार की सामाजिक क्षति कर रही है। संजय सिंह ने राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए अपने पत्र में लिखा कि डॉक्टर कफ़ील ने 107 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 50,000 से ज्यादा लोगों को मुक्त में चिकित्सा सेवाएं दी हैं। वे लगातार समाज के लिए ऐसे नेक काम करते आए हैं,

वहीं संजय सिंह ने भी योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कफ़ील ख़ान की रिहाई पर खुशी जताई हैं,कफ़ील खान के भाई कासिफ खान ने हमारे साथी जैयदू सब्बाग से बात करते हुए बताया है कि हम अलीगढ़ डीयम के आदेश का इंतजार कर रहे हैं,

बता दे कि यह मामला सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाक्टर कफ़ील की गिरफ़्तारी से ही वायरल चल रहा था, जिसमें ट्विटर के दिग्गज इस पर लगातार आवाज़ उठा रहे थे, जिसके बाद यह मामला कई बार टाॅप ट्रेंड किया, जिससे यह मामला मिडिया और राजनीतिक दलों तक पहूंचा,

(#Bijnor_Express)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!