▪️दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर किया कोटद्वार पुलिस के हवाले,
Bijnor: कोटद्वार निवासी नाबालिग युवती से उसके प्रेमी के सामने ही ग्राम समसपुर क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म होने का मामला उस समय प्रकाश में आया जब युवती के पिता की शिकायत पर कोटद्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर के कोटद्वार पुलिस अधीक्षक ने बिजनौर पुलिस अधीक्षक से मदद की अपील की,
इस मामले में बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए एसपी देहात को नगीना भेजा, और मात्र 12 घण्टों में ही बिजनोर पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोटद्वार पुलिस के हवाले कर दिया हैं,
नाबालिक युवती के प्रेमी का नाम भी मुकदमें में दर्ज किया गया हैं, कोटद्वार थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर टांडा माईदास चौकी प्रभारी सत्येंद्र चौहान ने बताया कि लड़की जिसकी उम्र 17 वर्ष जो नाबालिक है।
उक्त घटना शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे प्रेमी गुड्डू सिंह पुत्र राम अवतार सिंह निवासी ग्राम समसपुर थाना नगीना देहात ने बहला- फुसलाकर तेलीपाड़ा होते हुए मिलने बुलाया। इस पर वह अपने प्रेमी से मिलने चली आई। पहले गुड्डू सिंह ने गन्ने के खेत मे उसके साथ दुष्कर्म किया। उसी समय वहां तीन अन्य युवक आए, प्रेमी को धमकाते हुए उन्होंने भी उसके साथ बारी-बारी से जबरन दुष्कर्म किया।
आरोपियों में सादिक पुत्र शमशीद, शाहरुख पुत्र शमीम और वसीम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी कमरुद्दीन नगर थाना नगीना देहात बिजनौर के है। जिनको नगीना देहात रायपुर थाना क्षेत्र की पुलिस व चौकी प्रभारी सत्येंद्र चौहान ने पुलिस बल के साथ तीनों गैंगरेप के आरोपियों को पकड़कर कोटद्वार पुलिस के हवाले कर दिया हैं,
कोटद्वार पुलिस द्वारा तीनों गैंगरेप करने वाले युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 506, 376 डी, 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है,
(Bijnor Express)