Bijnor Express

बिजनौर/स्योहारा में नाबालिक बालिका का अपहरण, लड़की ने लगाया रेप का आरोप,

▪️सुत्रो के अनुसार पुलिस की चांच के घेरे में भीम आर्मी का पूर्व पदाधिकारी जिसका नाम लोकेश शागर बताया जा रहा है,

Bijnor: स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़नपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र करीम बख्श ने 23/08/2020 को अपनी 16 वर्षीय पुत्री साएबा के शाम 7 बजे कि गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थीं,

पुलिस ने पीड़िता की बरामदगी होने के बाद 161 के ब्यान अंकित कर मेडिकल हेतू भेज दिया हैं, पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आधार पर अग्रिम विधिक कारवाई करेंगी,

सुत्रो के हवाले से यह पता चला है कि यह घटना सामूहिक बलात्कार की हो सकतीं हैं, अगर इस तरीके का घिनौना अपराध होने की पुष्टि होतीं है तो यह जनपद के लिए बड़ी आपराधिक घटना होगीं, पूरे ही जिला प्रशासन को इस घटना का संज्ञान जल्द से जल्द लेना चाहिए,

कुछ सोशल मीडिया के लोगों द्वारा इस घटना को गलत रंग देने की कोशिश की जा रही है, जिससे हमारे जनपद की प्रष्टभूमी के उपर बड़ा दाग लग सकता हैं,

बिजनौर पुलिस के ट्विट हैंडल के द्वारा ऐसे तत्वों को घटना की सही स्तिथि से अवगत कराया जा रहा है, यह बिजनोर पुलिस की आईटी टीम का एक सराहनीय कार्य है जिससे जनपद के महोल को बिगड़ने से रोकने में बड़ी मदद मिली है,

हम आशा करते हैं कि बिजनौर पुलिस अपने आॅफिशल ट्विटर हैंडल से भविष्य में समय-समय पर सही जानकारी से समाज को अवगत कराएगी,

(Bijnor_Express)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!