New Delhi: प्रीति नामक यह महिला अपने पति दीपक को छोड़कर फिरोज नाम के युवक के साथ पिछले 4 साल से लिव इन मे रह रही थी। फिरोज दिल्ली में काम करता था, प्रीति ने फिरोज पर शादी करने का दबाव बनाया,
इसके बाद फिरोज ने प्रीति से कहा कि तू चालू औरत है, जो अपने पति की नहीं हुई वो मेरी क्या होगी, इस पर प्रीति आगबबूला हो गयी और पास ही रखे उस्तरे से फिरोज का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।
फिरोज सलमानी करीब तीन साल से प्रीति शर्मा के साथ लिव इन में रहता था। लेकिन जब शादी की बात आई तो मुकर गया। नाराज प्रीति ने उस्तूरे से उसका गला काट दिया। घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है।
रविवार (7 अगस्त 2022) की रात पुलिस ने प्रीति को लाश के साथ गिरफ्तार किया। वह फिरोज की बॉडी सूटकेस में डाल उसे ठिकाने लगाने ऑटो से निकली थी। लेकिन पकड़ी गई। हालाँकि हत्या की वजह को लेकर फिलहाल पुलिस खुलकर कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। वह उन परिस्थितियों की पड़ताल कर रही है, जिसकी वजह से ये हत्या हुई।
गाजियाबाद के SSP मुनिराज ने सोमवार को बताया, “कल रात टीला मोड़ पुलिस गश्त पर थी। उसी दौरान एक महिला के सूटकेस की जाँच करने पर लाश मिली। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह मृतक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। हम मामले की जाँच कर रहे हैं। मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। महिला के साथ मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। घटनास्थल पर पुलिस की फील्ड यूनिट भेजी गई है। अभी जाँच प्राथमिक चरण में है। लिहाजा हत्या की वजह को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।”
मिली जानकारी के मुताबिक घटना गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की है। इसी थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन की रहने वाली 32 साल की प्रीति शर्मा की शादी काफी समय पहले दीपक यादव से हुई थी। विवाद के चलते 3 साल पहले प्रीति पति से अलग हो गई। इसी दौरान उसकी मुलाकात 23 साल के फिरोज सलमानी से हुई। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले का रहने वाला था और एक सैलून में काम करता था। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों लिव इन में रहने लगे। कुछ समय बाद जब प्रीति ने शादी के लिए कहा तो फिरोज इनकार करने लगा। इसको लेकर आए दिन दोनों में झगड़े होते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के दिन भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था। इसी दौरान प्रीति ने फिरोज की गर्दन को उस्तरे से रेत दिया। रात के करीब 2 बजे वह एक सूटकेस में लाश डाल गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो से निकली। वह किसी ट्रेन में सूटकेस डाल देना चाहती थी। रास्ते में जब शक के आधार पर ऑटो को रोककर सूटकेस की तलाशी ली गई तो लाश बरामद हुई।
पुलिस ने इसके बाद प्रीति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूली है। उस पर IPC की हत्या की धारा 302 और सबूत छिपाने की धारा 201 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
Report by bijnor express
©Bijnor express
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…