▪️#राष्ट्रीयबेरोजगारीदिवस बीस लाख से अधिक ट्वीट और #17Baje17Minute पर 11 लाख से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं,
▪️लेकिन फिर भी मुख्यधारा की तथाकथित मीडिया ने इसे भी कवरेज़ नहीं दिया,
17 सितंबर, 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी 70 साल के हो गए. देश ही नहीं, दुनियाभर से लोग उन्हें जन्मदिन पर विश कर रहे हैं. जन्मदिन पर कई लोगों ने ख़ास अंदाज में उन्हें बधाई दी. लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत-कुछ हो रहा है. पीएम मोदी के बर्थ-डे वाले दिन ‘राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस’ टॉप ट्रेंड में रहा. #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस और #NationalUnemploymentDay पर लोगों ने दबाकर ट्वीट किए.
दरअसल, ये पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन पर 70 सेकंड का प्लैंक चैलेंज शुरू किया गया था. कुछ Plank चैंलेज का वीडियो बनाकर डाल रहे हैं, वहीं कुछ लोग तीनों हैशटैग #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस और #NationalUnemploymentDay और #PlankYouModi चैंलेज को एकसाथ शेयर कर निशाना साध रहे हैं.
मिडिल के द्वारा युवाओं की अवाज़ दबाने बेरोज़गारी और बेरोज़गार युवाओं पर चर्चा नहीं करने के गम्भीर आरोप लग रहे हैं, कई बड़े ट्विटर हैंडलो ने इस को गोदी मिडिया तक कह दिया हैं,
ऐसे ही कुछ जानें मानें ट्विटर हैंडल के ट्विट देखिए क्या कहना है इनका,
वरिष्ठ पत्रकार wasim Akram Tyagi ने लिखा कि..🔗👇
क्या ऐसा संभव है कि देश के PM का जन्मदिन रोजगार न मिलने से नाराज जनता #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस के रूप मे मनाए और खुद को मुख्यधारा का मीडिया बताने वाला मीडिया उस पर खबर तक न चला पाए?लेकिन जब खुद को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताने वाला मीडिया सत्ता का गुलाम बनता है तब ऐसा ही होता है।
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) September 17, 2020
गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मिवानी ने लिखा कि ..🔗👇
आप तमाम देशवासियों को माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर यानि #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस पर ढेरों शुभकामनाए। आज से यह दिन #NationalUnemploymentDay के दिन से ही जाना जाएगा@PMOIndia@narendramodi
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) September 17, 2020
वरिष्ठ जर्नलिस्ट Arfa khanum sherwani ने लिखा कि.. 🔗👇
मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) September 17, 2020
मानना पड़ेगा प्रधानमंत्री की नीतियों ने जाति/धर्म/भाषा का हर भेद दूर करके हमारे युवाओं को सिर्फ़ एक ही पहचान में बाँध दिया।
ये पहचान है बेरोज़गार भारतीय युवा।
हिंदू हो या मुसलमान-तेरा ग़म,मेरा ग़म,एक जैसा सनम! #NationalUnemploymentDay
वरिष्ठ जर्नलिस्ट punya prasun bajpai ने लिखा कि,.👇
ना बधाई ना शुभकामनायें..
— punya prasun bajpai (@ppbajpai) September 17, 2020
हर दिन बेरोज़गारी का जन्मदिन…
विडियो देखें👎#NationalUnemploymentDay #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस https://t.co/SaGBInPaoL via @YouTube
इतना ही नहीं देश की कई बड़ी हस्तियों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कई बालीवुड स्टार भी शामिल हैं,
रिपोर्ट बाई आसिद नजीबाबादी